गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की ओर से आज अपना पहला बजट प्रस्तुत किया गया| इस बजट में वाणिज्य राज्य मंत्री कानू देसाई गुजरात को कई उपहार दी हैं| विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार का अंतिम बजट है| इस दौरान भाजपा सरकार ने 2022-23 के लिए 2,43,965 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है| राज्य की ओर से पेश किए गए बजट में कई मुफ्त चीजों के साथ ही गायों के संरक्षण और आवारा पशुओं की सुरक्षा को लेकर भी प्रावधान शामिल किये गए हैं|
गुजरात के वित्त मंत्री ने बजट के दौरान गायों के महत्व पर भी जोर दिया| कानू देसाई ने गौशालाओं और पंजरापोलों को बनाए रखने और सीएम गौ माता पोषण योजना के लिए 500 करोड़ रुपए के प्रावधान का ऐलान किया| शहरी और ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं की परेशानी के समाधान के लिए बजट में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है|
बजट में गाय आधारित जैविक खेती में लगे किसानों के लिए भी 213 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं| गुजरात के 4 हजार गांवों में मुफ्त WiFi कनेक्शन, किसानों के लिए 8,300 करोड़ रुपए की बिजली सब्सिडी और ग्राम पंचायतों में पानी के लिए मुफ्त बिजली के लिए 734 करोड़ रुपए बजट में आकर्षण का केंद्र रहे|
भूपेंद्र पटेल सरकार ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गुजरात प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड, अहमदाबाद, जामनगर और खेड़ा जिलों में बागवानी फसलों के लिए उत्कृष्टता केंद्र, और नवा बंदर, वेरावल -2, माधवाड़, पोरबंदर -2 और सूत्रपाड़ा में हर मौसम में मछली पकड़ने के लिए बंदरगाह का भी ऐलान किया है|
मेडिकल कॉलेज 11 बाइक बेस्ड हेल्थ यूनिट और बोटाद, जामखंभालिया और वेरावल में नए मेडिकल कॉलेज का भी ऐलान बजट में किया गया है| सरकार ने अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड की क्षमता बढ़ाने के लिए पोर्ट और लॉजिस्टिक्स कंपनी की स्थापना और माथावाड़ा में 45 नए प्लॉट जोड़ने का भी ऐलान किया है|
यह भी पढ़े-