Gujarat: PM मोदी ने की मां से मुलाकात, रोड शो में उमड़ा लोगों का हुजूम

यह बापू और सरदार पटेल की धरती है| बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है| इसलिए आजादी का अमृत काल हम जब मना रहे हैं, तो पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं|

Gujarat: PM मोदी ने की मां से मुलाकात, रोड शो में उमड़ा लोगों का हुजूम

उत्‍तर प्रदेश सहित पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्‍यों में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे, जहां अहमदाबाद में उन्‍होंने रोड शो किया तो देर रात गांधीनगर में मां हीराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी दो वर्ष बाद गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले। उन्‍होंने साथ में खाना भी खाया।

पीएम मोदी के रोड शो में लोगों की हुजूम उमड़ती दिखाई दी| इसके बाद दोपहर एक बजे राजभवन लौटे|अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के सरदार पटेल स्टेडियम में सायं 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे के बीच खेल महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए| पीएम का यह मेगा रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से कमलम तक 9 किलोमीटर का रहा| वहीं रात 8.30 बजे पीएम मोदी स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए|

गौरतलब है कि कल पीएम मोदी ने पंचायत महासम्मेलन में संबोधन किया और खास बात ये रही कि अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गुजराती भाषा का भी इस्तेमाल किया| पीएम अपनी इसी कला से लोगों के दिलों पर छा जाते हैं और गुजरात तो उनका गृह राज्य भी है| इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बापू और सरदार पटेल की धरती है| बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है| इसलिए आजादी का अमृत काल हम जब मना रहे हैं, तो पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं|

उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी के इस दौरे को गुजरात चुनाव का शंखनाद बताया जा रहा है| गुजरात में पीएम मोदी ने एक रोड शो किया|  इस दौरान उनके स्वागत के लिए लाखों लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ आई| वही, वर्ष 2022 के आखिरी महीनों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं| इस लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है|

यह भी पढ़ें-

 उत्तराखंड में धामी के हार के बाद सीएम पर सस्पेंस, कई नाम चर्चा में    

 

Exit mobile version