इजरायल पर हमास का हमला, भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

हमास ने शनिवार को इजरायल पर 5000 राकेट दागे। रिपोर्ट के अनुसार 22 इजरायली नागरिकों की इस हमले में मौत हो गई है।

इजरायल पर हमास का हमला, भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

फिलिस्तीन का विद्रोही गुट हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया। अपने वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि अपने दुश्मनों को बहुत बड़ा सबक सिखाएंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं होगी। बता दें कि हमास ने शनिवार को इजरायल पर 5000 राकेट दागे। रिपोर्ट के अनुसार 22 इजरायली नागरिकों की इस हमले में मौत हो गई है। इस हमले को लेकर भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

बताया जा रहा है कि हमास के आतंकी इजरायल में घुस गए हैं। हमास के आतंकियों को इजरायल की सड़कों पर घूमते हुए वीडियो भी सामने आया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रिजर्व सैनिकों को बुलाने का आदेश दिया है। साथ ही उन जगहों को भी खाली करने का आदेश दिया गया है। जहां हमास और इजरायल सैनिकों के बीच युद्ध चल रहा है। इजरायली सेना अपने नागरिकों से घर में रहने को कहा है। इजरायली सेना का कहना है कि हमास के आतंकी इजरायल में घुस आये है।

वहीं भारत ने हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध पर अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है। जिसमें विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे सतर्क रहें। स्थानीय अधिकारियों द्वारा सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे अनावश्यक आवाजाही से बचें। पीएम मोदी ने इजरायल के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक्स पर शेयर किये गए पोस्ट में लिखा है कि ” इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से बेहद स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ है। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।

 

ये भी पढ़ें

 

 

कनाडा में प्लेन क्रैश: दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन की मौत   

एशियन गेम्स: भारत ने रचा इतिहास, जीते 100 पदक PM मोदी ने दी बधाई          

News Click मामला: अभिसार और उर्मिलेश को मिला विदेशी पैसा, FIR में दावा 

Exit mobile version