हरिद्वार गंगा में अपना मेडल्स बहाएंगे पहलवान, प्रशासन नहीं रोकेगा   

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहावानों ने बड़ा फैसला किया है। मंगलवार को पहलवानों ने अपने फैसलों पर कहा कि वे अपने मेडल्स को गंगा में बहा देंगे। 

हरिद्वार गंगा में अपना मेडल्स बहाएंगे पहलवान, प्रशासन नहीं रोकेगा         
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहावानों ने बड़ा फैसला किया है। मंगलवार को पहलवानों ने अपने फैसलों पर कहा कि वे अपने मेडल्स को गंगा में बहा देंगे। बता दें कि पहलवान एक माह से जंतर मंतर पर आन्दोलन कर रहे थे। लेकिन रविवार को नई संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर यहां प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक लिया गया था। इसके बाद पहलवानों पर गंभीर धाराओं के तहत उन पर केस दर्ज किया गया था। अब इसके विरोध में पहलवान मंगलवार को शाम छह बजे  हरिद्वार में अपना मेडल्स बहाएंगे।
पहलवानों के फैसले पर हरिद्वार प्रशासन ने कहा कि अगर पहलवान अपना मेडल्स  गंगा में विसर्जित करेंगे तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे। एसएसपी अजय सिंह के हवाले से कहा गया है कि पहलवान कुछ भी करने को लेकर स्वतंत्र हैं। अगर वे अपना मेडल्स गंगा में बहना चाहते हैं तो  हम उन्हें नहीं रोकेंगे। उनके हवाले से कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि  लोग गंगा में सोना चांदी विसर्जित करते हैं। अगर पहलवान अपना मेडल्स विसर्जित करना  चाहते हैं तो वे कर सकते हैं। उन्होंने  कहा कि गंगा दशहरा पर 15 लाख श्रद्धालु  स्नान करने पहुंचे हैं। इस पावन अवसर पर पहलवानों का हरिद्वार में स्वागत है। बताया जा रहा है इसके बाद पहलवान इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। वहीं, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि हम पहलवानों को ऐसे करने का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यह गंगा क्षेत्र है। यहां लोग पूजा पाठ करने आते हैं। यह जंतर मंतर नहीं है और न राजनीति का अखाड़ा है।
ये भी पढ़ें  
           

 

Air India की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी, दो महीने में ये दूसरी घटना

फडणवीस का बयान “पूरा ठाकरे समूह तीन-चार लोगों से असंतुष्ट है, भविष्य में आप …”

Exit mobile version