कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर बच्चा घुसा  

कर्नाटक के हुबली में पीएम के रोड शो के दौरान हुई घटना 

कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर बच्चा घुसा  

कर्नाटक के हुबली में पीएम के रोड शो में एक बच्चा ने सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंच गया। जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि,पुलिस कमिश्नर ने इसे सुरक्षा चूक कहने से इंकार कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पीएम मोदी जब गाडी के दरवाजे पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे उसी समय एक लड़का फूलों का माला लेकर उनके पास आ गया। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सजग हो गई और बच्चे के हाथ से माला ले लिया। इतना ही नहीं बच्चे को तुरंत वहां से हटा दिया गया। वहीं पुलिस ने कहा है कि इस घटना को  पीएम की सुरक्षा  में चूक के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

मालूम भो पीएम मोदी कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पीएमओ ने  एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह का मंच कई तरह के कार्यक्रमों का एक मंच प्रदान करता है। इस बार जो कार्यक्रम हुबली में आयोजित किया जा रहा है। उसकी थीम विकसित युवा विकसित भारत है। बता दें कि हर साल भारत 12 जनवरी को युवा दिवस मनाता है।

ये भी पढ़ें           

टीएमसी नेता जाकिर हुसैन के पास मिला 10 करोड़ से ज्यादा कैश 

कटक के बाराबती स्टेडियम में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी

पीएम मोदी ने किया युवा महोत्सव का उद्घाटन

त्रिपुरा के सीएम डॉ. माणिक साहा ने की 10 साल के बच्चे की सर्जरी

Exit mobile version