हाईड्रोजन बम छोड़ने का दावा करने वाला एनसीपी प्रवक्ता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के सारे दावे फुस्स हो गए। इसको लेकर बुधवार को दिनभर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उडाया गया। मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलने के लिए जिस रियाज भाटी को भाजपा का आदमी बता रहे थे उसने खुद सामने आकर मलिक की पोल खोल दी। भाटी ने कहा कि मैं भाजपा नहीं बल्कि एनसीपी का कार्यकर्ता हूं। उसने एनसीपी की सदस्यता वाली अपनी रसीद भी दिखाई।
मलिक के आरोप के बाद भाजपा ने ऐसी कई तस्वीरे जारी की जिसमें रियाज भाटी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार व कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ दिखाई दे रहा है। बता दें कि रियाज भाटी दाऊद गैंग का एक कुख्यात गैंगस्टर है। उसके ऊपर रंगदारी, जमीन पर कब्जा करने, धोखाधड़ी और फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है भाटी को फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। भाटी गोरेगांव में परमबीर सिंह और सचिन वाझे पर दर्ज एक मामले में सह आरोपी है। उस पर आरोप है कि वह वाझे के कहने पर बार और रेस्टोरेंट मालिकों से वसूली करता था