प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने झारखंड के मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है। ईडी हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में पूछताछ करेगी। हेमंत सोरेन पर लगभसग 1000 करोड़ रुपये का खनन घोटाले में आरोप है। इस मामले में हेमंत सोरेन के करीबी को पहले ही ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं हेमंत सोरेन से 2022 में पूछताछ हो चुकी है।
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को 18 नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में ईडी ने सितंबर 2022 एक विशेष अदालत को सूचित किया था कि झारखंड के साहिबगंज और आसपास के इलाकों में लगभग एक हजार करोड़ रुपये का पत्थर और अवैध खनन का पता चला है। एजेंसी का आरोप है कि ये सभी कार्य पंकज मिश्रा द्वारा कराया जा रहा था। वहीं, ईडी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पंकज मिश्रा ने स्थापित क्रशरों को अपने कब्जा में रखा था। इतना ही नहीं इसमें उनकी हिस्सेदारी भी थी।
ईडी ने अपनी शिकायत में झारखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल के एक बयान को भी कोट किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक बार एक बैठक में मुख्यमंत्री ने पकंज मिश्रा को संथाल परगना में रेत खनन और पत्थर से आने वाले पैसे को प्रेम प्रकाश को देने का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ें
अविश्वास प्रस्ताव: निशिकांत दुबे का JDU से लेकर सोनिया गांधी तक पर वार