24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाकांग्रेस विधायक सहित इनेलो नेता पर छापा: मिला कुबेर का खजाना, जाने...

कांग्रेस विधायक सहित इनेलो नेता पर छापा: मिला कुबेर का खजाना, जाने सबकुछ!  

Google News Follow

Related

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन से जुड़े धन शोधन के मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर गुरूवार से छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई हरियाणा के यमुनानगर में की जा रही है। दिलबाग सिंह के घर से बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी हथियार, तीन सौ कार्टन में अवैध सामान, 100 से ज्यादा शराब की बोतलें और 5 करोड़ रूपये कैश और पांच किलो बुलियन बरामद किया गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किया गया।

क्या है बुलियन

बुलियन उसे कहते हैं जो सोने चांदी का टुकड़ा होता है। बुलियन को आधिकारिक तौर पर 99. 5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है। ये सिल्लियां या बार के रुप में पाई जाती है। यह नियमानुसार केंद्रीय बैंकों में रखा जाता है और घर में रखना पूरी तरह से अवैध है। खबरों के अनुसार लगभग 20 प्रतिशत खनन सोना दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के पास है। दिलबाग सिंह के अलावा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के भी ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

illegle miniing case ed raid haryana congress mla surendra pnwar and dilbagh singh

कौन हैं दिलबाग सिंह और सुरेंद्र पंवार

बता दें कि, 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो नेता दिलबाग सिंह यमुनानगर में बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम दास को 1400 से अधिक मतों से हराया था. जब की कांग्रेस नेता और विधायक सुरेंद्र पंवार ने बीजेपी प्रत्याशी कविता जैन को 32000 वोटों से हराया था। जो सोनीपत से चुनाव लड़ा था। गौरतलब है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र पंवार और दिलबाग सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार थे। इस दौरान सुरेंद्र पंवार ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 27 करोड़ की सम्पत्ति घोषित की थी,जबकि दिलबाग ने 34 करोड़ की सम्पत्ति घोषित किया था।

अवैध खनन से जुड़ा मामला

यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम यानी की पीएमएलए के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं के जुड़े 20 ठिकानों पर तालाशी ली गई। यह मामला तब सामने आया है जब इन जिलों में अवैध खनन की जांच के बाद पुलिस में केस दर्ज किया गया। पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार, आरोप लगाया गया है कि अवैध खनन की आड़ में बड़ी मात्रा में सोने चांदी के साथ अन्य धातुओं को छिपाकर तस्करी की जा रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

पांच गाड़ियों में पहुंची थी ईडी की टीम

बताया जा रहा है कि पांच अलग अलग गाड़ियों से ईडी की टीम सीआईएसएफ जवानों के साथ छापेमारी की थी। कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार के आवास से ईडी को कुछ अहम् दस्तावेज बरामद होने की आशंका जाहिर की जा रही है। यह कोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। इसके बाद ही यह कार्रवाई शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि पत्ता की अवधि समाप्त होने के बावजूद अवैध खनन की जांच की गई थी। साथ ईडी “ई रावण” योजना में धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है। यह योजना हरियाणा सरकार ने 2020 में लाई थी। इसके जरिये अवैध खनन को रोकना और रॉयल्टी और टैक्स संग्रह को आसान बनाने के लिए बनाया गया था।

ये भी पढ़ें

सीट बंटवारे पर फंसा पेच: उद्धव ठाकरे का नीतीश कुमार को फोन; बोले, अरे अभी तक…!

ईरान: दो बड़े बम धमाके, 95 लोगों की मौत, खुमैनी ने दी चेतावनी !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें