विधानसभा चुनाव-2024: झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी​,राजनीति गरमाने की आशंका​!

आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ मामलों में जांच जारी है​|​ ​विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से छापेमारी चल रही है, उससे झारखंड ही नहीं बल्कि देश की राजनीति गरमाने की आशंका है​|

विधानसभा चुनाव-2024: झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी​,राजनीति गरमाने की आशंका​!

ED-takes-action-against-fraudster-Srinagar-under-CRPF-protection-by-posing-as-Additional-Secretary-in-PMO

देश में दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं|महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है|झारखंड में 13 नवंबर और महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी|इन दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी|इसलिए प्रचार का पारा​ चढ़ा हुआ है|लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है|झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर पर छापेमारी चल रही है|सोरेन के लिए मुसीबत खड़ी होने वाली है क्योंकि इनकम टैक्स विभाग रांची और जमशेदपुर में 7 जगहों पर छापेमारी कर रहा है|

दस्तावेज जब्त:
सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की जा रही है|खबर है कि उनके घर से कुछ दस्तावेज जब्त किये गये हैं|आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ मामलों में जांच जारी है|विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से छापेमारी चल रही है, उससे झारखंड ही नहीं बल्कि देश की राजनीति गरमाने की आशंका है|

हवाला संपत्ति मिली: मिली जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी इनकम टैक्स धोखाधड़ी के चलते की गई है|सुनील श्रीवास्तव पर इनकम टैक्स में हेराफेरी करने का आरोप है|इसके बाद आयकर विभाग ने छापेमारी की है|इससे पहले 26 अक्टूबर को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी| हवाला लेनदेन को लेकर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की गयी|उस समय हवाला कारोबारियों के पास से बेनामी संपत्तियों और निवेश से जुड़े 150 करोड़ रुपये के दस्तावेज जब्त किये गये थे|

इससे पहले 14 अक्टूबर को ईडी की टीम ने हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर पर छापेमारी की थी|इस दौरान ईडी ने 20 जगहों पर छापेमारी की|यह छापेमारी जलजीवन अभियान से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता को लेकर की गई थी|प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मिथलेश ठाकुर, विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई इंजीनियरों के घर पर छापेमारी की थी|

 
​ यह भी पढ़ें-

‘AMU’ का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार 1967 का फैसला SC ने रद्द किया!

Exit mobile version