शुक्रवार को विपक्ष के “इंडिया” गठबंधन की बैठक में 14 सदस्यों की समन्वय समिति का ऐलान किया गया। जबकि संयोजक का अभी ऐलान नहीं किया गया। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि संयोजक इस मुद्दे पर सहमति नहीं बनने की वजह से इसे आगे बड़ा दिया गया है। इसके साथ विपक्ष ने अपना नारा चुन लिया है।
इस समन्वय समिति में उद्धव गुट से संजय राउत, एनसीपी से शरद पवार, कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, आरजेडी से तेजस्वी यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा से हेमंत सोरेन, डीएमके से टीआर बालू, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा, उमर अब्दुल्ला आदि शामिल हैं। विपक्ष ने इस दौरान अपना नारा भी फाइनल कर लिया। नारे में इंडिया और भारत दोनों को शामिल किया गया है। जिसका नाम दिया गया है जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।
बैठक में एक वरिष्ठ नेता को संयोजक बनाये जाने की चर्चा थी। लेकिन, अभी तक इस पर फैसला नहीं हो पाया। माना जा रहा है कि नाम पर सहमति नहीं होने की वजह से इस फैसले को आगे के लिए टाल दिया गया। कहा जा रहा है कि संयोजक की रेस में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और नीतीश कुमार का था। लेकिन संयोजक एक हो ऐसी चर्चा थी, इसलिए इस विवाद से बचने के लिए गठबंधन ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया।
ये भी पढ़ें
“वन नेशन, वन चुनाव” पर सरकार ने बनाई समिति,रामनाथ कोविंद होंगे अध्यक्ष