अमेरिका के वाशिंग्टन राज्य के सियाटल नगर परिषद् की पूर्व सदस्य क्षमा सावंत को भारत में अपनी मां से मिलने के लिए वीजा न देने की बात सामने आयी है। क्षमा सावंत ने अपने एक्स हैंडल से इस जानकारी को साझा करते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाए है।
क्षमा सावंत पर पीएम मोदी पर आरोप करते हुए एक्स पर लिखा, “भारत के पीएम मोदी और भाजपा सरकार मुझे मेरी बीमार मां को देखने के लिए वीजा देने से इनकार कर रही है…” वहीं इस एक्स ट्वीट के जरिए क्षमा सावंत ने कहा है, “मोदी ने अन्य कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है, भारत में प्रवेश से इनकार कर दिया है या रद्द कर दिया है। याचिका पर हस्ताक्षर करें। मोदी से इस प्रतिशोध को रोकने का आग्रह करें।”
2023 में क्षमा एक और प्रस्ताव पेश किया था जिसमें कथित ‘जाति’ आधारित भेदभाव पर अतिरिक्त कानूनी जांच करने की बात की थी। साथ ही वर्ष 2020 में नागरिकता संशोधन अधिनियम में भारत सरकार के बदलावों के खिलाफ ‘प्रस्ताव’ पारित करने के लिए काम किया था। बता दें केवल अपने कार्यकाल के दौरान क्षमा सावंत केवल भारत के खिलाफ ही नहीं बल्कि अन्य प्रस्तावों के लिए भी वह कुप्रसिद्ध रही हैं।
India's PM Modi & the BJP government are denying me a visa to see my ill mother.
I’m not alone. Modi has retaliated against other activists & journalists, denying or revoking entry into India.
Sign the petition. Urge Modi to stop this retaliation. https://t.co/pnLOLW5IHb
My…
— Kshama Sawant (@cmkshama) February 1, 2025
यह भी पढ़ें:
बिहार: कांग्रेस विधायक के बेटे ने ली फांसी, सरकारी आवास में झूलता मिला शव !
जयपुर महोत्सव: ‘कनाडा राजा पंढरिचा’ जयपुर उत्सव में बजता है ‘विट्ठल विट्ठल’!
एमएलसी चुनाव: तेलंगाना कांग्रेस में सियासी भूचाल? चुनाव से पहले 10 विधायकों ने की बैठक!
क्षमा सावंत ने अपने प्रस्ताव में भारतीय कानून को जाती, धर्म के भेदभाव आधिरित होने और भारत के अल्पसंख्यंकों की नागरिकता छीनने के आरोप लगाए थे, जबकि भारत में पारित नागरिक संशोधन अधिनियम के तहत अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, और पाकिस्तान के अल्पसंख्यंकों को भारत की नागरिकता बहाल करने का निर्णय लिया गया था।