अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच के सीएम योगी ने एसआईटी गठित की गई है। पहले जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था। मगर अब इस हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी (SIT) की टीम करेगी। बताया जा रहा है कि इसकी जिम्मेदारी तीन सीनियर अधिकारी को दी गई है। इस टीम का नेतृत्व एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर करेंगे। इस टीम में एक सहायक पुलिस आयुक्त ,एडिशनल डीसीपी और इंस्पेक्टर शामिल होंगे।
बता दें कि शनिवार को माफिया अतीक अहमद और अशरफ को जांच के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था। इसी दौरान दोनों माफिया भाई मीडिया से बात कर रहे थे। इसी समय तीन हमलावरों ने पत्रकार के हुलिया मनाये और माफिया भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद जब इन हमालवरों की कुंडली निकाली गई तो जानकारियां सामने आई है वह हैरान करने वाले हैं। तीनों आरोपियों पर पहले से केस दर्ज है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन आरोपियों का घर परिवार से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, घटना के बाद तीनो हमलावरों ने सरेंडर कर कर दिया था। उन्हें फिलहाल 14 दिन की रिमांड में भेज दिया गया है।
इधर, यह भी खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम आवास,पांच कालिदास मार्ग पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के पहले से तय कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा यह भी कहा गया कि जब तक यह पुष्टि न की जाए सीएम आवास या मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है तब तक ऐसी खबर न चलाई जाए।
ये भी पढ़ें
Atique Murder: अतीक-अशरफ हत्या का मामला पहुंचा SC,की यह मांग
अतीक अहमद की हत्या: ओवैसी ने कहा, ‘बंदूक भी चला सकता हूं’, ‘वह पेशेवर…’