सिर्फ हमास चीफ तक नहीं रुका इजरायल, मार गिराया 7 अक्तूबर का मास्टरमाइंड !

हमास ने एक रात में सैंकड़ों मासूम ज्यू की जान ली थी, तो सैकड़ों महिला और बच्चों को बंधक बनाया था। हमास की सुरंगे और अस्पताल के नीचे बनाए गए शस्त्रागार से लेकर हमास के अंतर्गत संवाद का चीफ यही था।

सिर्फ हमास चीफ तक नहीं रुका इजरायल, मार गिराया 7 अक्तूबर का मास्टरमाइंड !

Israel did not stop only till Hamas Chief, killed the mastermind of October 7 attack!

हमास प्रमुख इस्माइल हनियेह की मृत्यु के बाद हमास के सेना प्रमुख की भी मौत की खबर आई है। हमास के सेना प्रमुख का नाम मोहम्मद डेफ बताया जा रहा है और उसकी हत्या भी कर दी गई है। इजराइल ने खुद ही अपने आधिकारिक बयान से इसकी पुष्टि की है। इजरायल ने बताया है की हमास का सेना प्रामुह जुलाई में ही मार दिया गया है।

मोहम्मद डेफ आतंकवादी संगठन हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। बता दें इस हमले में हमास ने एक रात में सैंकड़ों मासूम ज्यू की जान ली थी, तो सैकड़ों महिला और बच्चों को बंधक बनाया था। हमास की सुरंगे और अस्पताल के नीचे बनाए गए शस्त्रागार से लेकर हमास के अंतर्गत संवाद का चीफ मोहम्मद डेफ था। मोहम्मद डेफ़ की योजना से ही इन सभी चीजों का निर्माण और चलन किया गया था।

इजरायल ने बताया है की मुहम्मद डेफ की हवाई हमले में मृत्यु हो गई। इजरायली सेना ने गुरुवार (1 अगस्त) को एक बयान जारी कर कहा कि हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ जुलाई में एक हवाई हमले में मारा गया था।दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में हवाई हमले में हमास सेना प्रमुख मारा गया। इजरायली सेना का यह बयान हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानियेह की मौत के एक दिन बाद आया है।

बुधवार (31 जुलाई) को ईरान की राजधानी तेहरान में हानिया की हत्या कर दी गई। इज़रायली सेना ने कहा कि 13 जुलाई को गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में एक परिसर को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया था। इस हमले में मोहम्मद डेफ़ मारा गया है। इजरायली सेना को सूचना मिली थी कि मोहम्मद डेफ परिसर में घुस आया है, सूचना मिलते ही परिसर पर हवाई हमला कर दिया गया, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि हमले में मोहम्मद डेफ मारा गया या नहीं। इजरायली सेना ने कहा कि अब इसकी पुष्टि हो गई है कि मोहम्मद डेफ मारा गया है।

यह भी पढ़ें:

Krishna Janmabhoomi Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, शाही ईदगाह मस्जिद की याचिका खारिज!

Exit mobile version