इजरायल Vs हुती: आखिरकार इजराइल ने बदला ले ही लिया।

इजराइल प्रशासन सायरन बजा कर लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए और अगले संदेशों के लिए सतर्क रहने का इशारे दे रहे थे। अब इजरायल ने यमन पर अपने लड़ाकू विमानों की मदद से बड़े स्तर पर हमला कर बदला लिया है। 

इजरायल Vs हुती: आखिरकार इजराइल ने बदला ले ही लिया।

Israel Vs Houthi: Israel finally took revenge.

इजरायल ने यमन के अल हुदेदा इलाके बमबारी करते हुए तेल अवीव के हमले का बदला लिया है। इजरायल ने यमन के अल हुदेदा में ड्रोन से हमला करते हुए उसके बंदरगाह, तेल डिपो और पावर स्टेशन को तबाह कर दिया है।  इस ड्रोन हमले में यमन के तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले में इजरायल ने अपने F-35 और F-16 लड़ाकू विमानों का उपयोग लिया। 

यहाँ पढ़े:

तेल अवीव: अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भीषण बम विस्फोट, चुन चुनकर बदला लेगा इजरायल।

 

कुछ दिनों पहले यमन के हुती विद्रोहियों ने इजरायल के तेल अवीव शहर में अमेरिकी दूतावास के करीब ड्रोन से हमला कर दहशत फैलाई थी। हमले के बाद इजराइल प्रशासन सायरन बजा कर लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए और अगले संदेशों के लिए सतर्क रहने का इशारे दे रहे थे। अब इजरायल ने यमन पर अपने लड़ाकू विमानों की मदद से बड़े स्तर पर हमला कर बदला लिया है। 

इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी उठाते हुए हुती लड़ाकों ने कहा था कि वह गाजा में इजरायल द्वारा युद्ध रुक नहीं जाता तब तक इजरायल और अमेरिका से जुड़े ठिकानों पर हमले करते रहेंगे। इसी लिए हुतियों ने इसराइल के तेल अवीव में ड्रोन से हमला कर एक कार को ब्लास्ट किया, जिसमें एक इजरायली नागरिक की मौत हुई तो 10 घायल भी हुए। इस हमले के बाद इजरायल की सुरक्षा एजेंसीयों पर विरोधियों और आलोचकों ने तंज कैसे थे। 

इजरायल ने यमन के अल हुदेदा इलाके में तेल डिपो और पावर स्टेशन को भी निशाना बनाया इसके बाद यमन के आसपास के इलाकों में पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया गया है। इसी के साथ अल हुदेदा के बंदरगाह पर भी निशाना लगाया गया। भीषण हमले के बाद अल हुदेदा का बंदरगाह आग की लपटों में गुम होता दिखाई दिया। कहां जा रहा है इजरायल ने हिजबुल्लाह के बाद हुती विद्रोहियों को भी निशाना बनाया है, जिससे इजरायल के ख़िलाफ़ युद्ध का एक और फ्रंट खुलने का डर भी बना हुआ है।

यह भी पढ़े-

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे के पीछे का सच आया सामने।

Exit mobile version