‘अमेरिकी संसद की ओर से बांग्लादेश पर कार्रवाई करने का समय आ गया है’ अमेरिका में भारतीय सांसद की दहाड!

‘अमेरिकी संसद की ओर से बांग्लादेश पर कार्रवाई करने का समय आ गया है’ अमेरिका में भारतीय सांसद की दहाड!

'It is time for the US Parliament to take action on Bangladesh' roars Indian MP in America!

अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में भारतीय मूल के सदस्य श्री थानेदार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि संसद इस मामले पर कारवाई करे। थानेदार ने अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में कहा, ‘‘बहुसंख्यक भीड़ ने हिंदू मंदिरों, हिंदू देवी-देवताओं और शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करने वाले हिंदुओं को बर्बाद कर दिया है। अब समय आ गया है कि अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिकी सरकार कार्रवाई करे।

अमेरिकी संसद श्री थानेदार ने कहा कि, हमें अपने पास मौजूद हर संभव उपाय का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए करना होगा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ इस तरह के अत्याचार तुरंत बंद हो जाएं।’’ थानेदार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना की सरकार के तख़्तापलट के बाद से दक्षिण एशियाई देश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है की ‘‘1971 में जब बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली थी, तब से कई बार अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले हुए हैं। हाल ही में, हमने एक हिंदू पुजारी को गिरफ्तार होते और उसके वकील की हत्या होते देखा है।’’

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में तलवार की नोंक पर हो रहा धर्मांतरण

‘केस वापसी को तैयार, अल्लू अर्जुन का भगदड़ से लेना-देना नहीं’

Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, फिल्म के दौरान भगदड में महीला हुई थी मौत!

यह भी बता दें कि, हाल ही में व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और अमेरिका देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जवाबदेह ठहराएगा। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेट की विदेश संबंध मामलों की समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान दें।

यह भी देखें:

Exit mobile version