24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाबिहार में दरार: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का नीतीश...

बिहार में दरार: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा   

बिहार में विपक्षी एकता को लेकर महाभारत मचा हुआ है। बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।

Google News Follow

Related

बिहार में विपक्षी एकता को लेकर महाभारत मचा हुआ है। बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।बताया जा रहा है कि संतोष सुमन ने मंत्री विजय चौधरी को अपना इस्तीफा दे दिया। हालांकि,  जेडीयू और नीतीश कुमार ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। खबर में कहा गया है कि जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं। इसकी वजह  23 जून को विपक्षी एकता के लिए बुलाई गई बैठक में  उन्हें नहीं बुलाया गया है।
गौरतलब है कि 23 जून को पटना में विपक्ष को एकजुट करने के लिए बीजेपी विरोधी दलों का जमावड़ा होने वाला है। लेकिन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का आरोप है कि विपक्षी एकता के लिए 23 जून को बुलाई गई बैठक में हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा को नहीं बुलाया गया उसे इस बैठक से दूर रखा गया है। माना जा रहा है कि इसी वजह मांझी नीतीश से नाराज हैं। इसीलिए उनके बेटे संतोष सुमन ने अल्पसंख्यक कल्याण के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफे के बाद संतोष सुमन ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का जेडीयू में विलय कराना चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि सीएम लगातार जेडीयू में विलय के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन हम ऐसा नहीं करने वाले है। हम अकेले किन संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के साथ जाएंगे, यह कहना बड़ा मुश्किल है। हम तो अपना अस्तित्व बचा रहे हैं। हम नीतीश कुमार के लिए अपनीं पार्टी कैसे तोड़ दें। अभी हम महागठबंधन में ही हैं कोशिश करेंगे की अभी हम उसी में रहे।
जबकि, बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि संतोष सुमन के इस्तीफा से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। बात दें कि जीतनराम मांझी ने कहा था कि अगर  लोकसभा चुनाव में उन्हें पांच सीटें नहीं मिलती हैं तो वह यह विचार करेंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव किसके साथ लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें 

 

14 घंटे बाद बुझी सतपुड़ा भवन की आग,12000 फाइलें, 25 करोड़ का फर्नीचर खाक    

 छठवें रोजगार मेला में 70 हजार युवाओं को मिला सरकारी नौकरी,   

“एकनाथ शिंदे की बड़ी छलांग…”, शिंदे समूह के विज्ञापन से छगन भुजबल हैरान; कहा..!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें