28 C
Mumbai
Monday, November 11, 2024
होमराजनीतिकन्हैया ने क्यों कहा 'बीजेपी को वोट दें' ? 

कन्हैया ने क्यों कहा ‘बीजेपी को वोट दें’ ? 

कांग्रेस नेता  ने आप आप और बीजेपी को एक टीम का हिस्सा बताया  

Google News Follow

Related

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर गुजरात के लोग बीजेपी से खुश हैं तो वह उन्हें  वोट दे। अगर ऐसा नहीं है या राज्य में बदलाव चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट देकर गुजरात में बदलाव कर सकते है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक ही टीम का हिस्सा हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे का नकल करती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक वैचारिक पार्टी है और कांग्रेस ही उसकी नैसर्गिक विपक्ष है। जो देश को वैकल्पिक विचारधारा देती है।

इस दौरान कन्हैया कुमार ने आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर आरोप  लगाया कि बीजेपी को 2017 के विधानसभा चुनाव में यह एहसास हो गया था कि वह अगला चुनाव नहीं जीत पाएगी इसलिए उसने आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में ले आई। उन्होंने कहा कि ‘ए’ या ‘बी’ का सवाल नहीं है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक ही टीम का भाग है। दोनों पार्टियां एक दूसरे का नक़ल करती रहती हैं। कन्हैया का इशारा आप द्वारा गुजरात में हिन्दू कार्ड खेलने की ओर था।
बता दें कि कांग्रेस में आने से पहले कन्हैया कुमार सीपीआई के नेता थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक वैचारिक और कैडर आधारित पार्टी है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी वैचारिक या कैडर आधारित पार्टी नहीं होगी वह बीजेपी को चुनौती नहीं दे सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कांग्रेस ही नैसर्गिक विपक्षी पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो बीजेपी से मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़,और राजस्थान जैसे राज्यों में हराई है।
एक सवाल का जवाब देते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि’ गोवा में  मुख्यमंत्री के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी। लेकिन वोट के बंटने की वजह से बीजेपी वहां जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि ऐसे ही उत्तराखंड में  वहां के मुख्यमंत्री को हरा दिए थे लेकिन कांग्रेस पार्टी हार गई।  बता दें कि  गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने है। जिसके बाद से यहां राजनीतिक दाल जोर शोर से  चुनाव प्रचार में जुटे हैं। कन्हैया कुमार भी गुजरात कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा में  शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें 

भारत के ‘इस’ गांव में है नाग लोक जाने का रास्ता​ ?

मराठा समुदाय के लिए भी लागू होगा ये आरक्षण, देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,321फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
189,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें