कानपुर शहर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप में मिलने वाले पॉट में शहर की विरासत और बिठूर के इतिहास की झलक दिखेगी। इसे आईआईटी के रोजी शिक्षा केंद्र में डिजाइन करने के साथ बिठूर निवासी कुम्हार ने तैयार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चकेरी एयरपोर्ट पर मिलने के लिए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजन घर से रवाना हुए हैं। शहीद शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या को ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार द्विवेदी, बहन आरती दुबे और भाई सौरभ द्विवेदी ने घर से भावुक क्षण में विदा किया।
प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों की कोरोना की जांच की जाएगी। साथ ही थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी। जांच निगेटिव आने के बाद ही लोग प्रधानमंत्री से मिल पाएंगे। इसके लिए चकेरी एयरफोर्स और सीएसए स्थित कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें लगा दी गई हैं।
रैली स्थल पर विभिन्न योजनाओं के करीब 19,515 लाभार्थियों को लाया जाएगा। इन्हें लाने के लिए प्रशासन ने 522 बसों को लगाया है। सभा स्थल पर करीब 50 हजार लोगों के लिहाज से व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग 30 ब्लाॅक बनाए गए हैं। उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पीएम मोदी का स्वागत चकेरी एयरपोर्ट पर उनके आगमन के समय करेंगे। इसके बाद यहां से प्रस्थान के समय भी वह साथ में उपस्थित रहेंगे।



