कर्नाटक: वक्फ बोर्ड के बहाने कर्नाटक सरकार पर किसानों की जमीन हड़पने की साजिश! 

किसानों से मुलाकात के बाद जगदंबिका पाल ने कहा कि 'किसानों ने मुझे एक ज्ञापन सौंपा|

कर्नाटक: वक्फ बोर्ड के बहाने कर्नाटक सरकार पर किसानों की जमीन हड़पने की साजिश! 

waqf-property-dispute-in-karnataka-jpc-chief-meet-with-farmers-congress-says-he-has-no-right

वक्फ बोर्ड और उसके दुरुपयोग को लेकर कर्नाटक सरकार पर भाजपा नेता और पूर्व सीएम बासवराज बोम्मई ने कहा कि यह सत्ता के दुरुपयोग का मामला है, जहां किसानों की जमीन को वक्फ संपत्ति में बदल दिया गया। वक्फ के अधिकार तय हैं, लेकिन मौजूदा सरकार और इसके मंत्रियों ने ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए किसानों के खिलाफ साजिश रची। इससे पूरा किसान वर्ग प्रभावित हुआ है। 

बता दें कि ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने आज कर्नाटक दौरे पर राज्य के किसानों से मुलाकात की|किसानों से मुलाकात के बाद जगदंबिका पाल ने कहा कि ‘किसानों ने मुझे एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि जो जमीन उनकी थी, उस पर वक्फ बोर्ड ने दावा कर दिया है। मैंने उनसे पूछा कि क्या उनके पास इस जमीन के मालिकाना हक होने का कोई सबूत है तो किसानों ने बताया कि बीते 50-70 वर्षों से वो ही इस जमीन पर खेती कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा है कि ‘पूरी जेपीसी टीम को कर्नाटक से चले जाना चाहिए। दूसरी ओर जगदंबिका पाल का किसानों से मिलना राज्य की कांग्रेस सरकार को पसंद नहीं आया है,जब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पहले ही कह चुकी है कि मामला निपट गया है और किसानों की जमीन उनके पास ही रहेगी फिर इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। उनका कदम देश के संसदीय लोकतंत्र के हित में नहीं है।’

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने जेसीपी डीके शिवकुमार ने जेपीसी अध्यक्ष पर किसानों से मिलने को राजनीतिक ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि भूमि, राज्य के अधिकार क्षेत्र में आती है। उनकी सरकार में किसानों को नोटिस दिए गए, लेकिन मेरी सरकार इस बात के लिए समर्पित है कि दस्तावेजों में कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें-

J&K Assembly: 370 के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों में हुई हाथापाई, जमकर हुआ हंगामा!

Exit mobile version