काशी यात्रा: शिवभक्ति में जान चली जाये तो ये मेरा सौभाग्य-PM मोदी

काशी तो अविनाशी कही जाती है। कालजयी काशी आज देश को दिशा दे रही है।

काशी यात्रा: शिवभक्ति में जान चली जाये तो ये मेरा सौभाग्य-PM मोदी

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 के चुनावी दौरे पर प्रधानमंत्री वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे| इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के बूथ विजय सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि काशी तो अविनाशी कही जाती है। कालजयी काशी आज देश को दिशा दे रही है। कुछ ही दिन पहले मां अन्नूपर्णा की प्रतिमा काशी को आशीर्वाद देने के लिए फिर से स्थापित हो गई है।

उन्होंने कहा कि मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता और ना ही किसी की आलोचना करना चाहता हूं। बाबा विश्वनाथ के भक्तों की सेवा करते-करते अगर मैं चला जाऊं तो इससे बड़ा सुख और क्या होगा। उन घोर परिवारवादियों को क्या पता कि यह जिंदा शहर बनारस है। यह शहर मुक्ति के रास्ते खोलता है। बनारस अब देश के लिए गरीबी और अपराध से मुक्ति के द्वार खोलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महादेव और मां गंगा के चरणों में बैठने के साथ काशी की सेवा का पुण्य लाभ पार्टी ने ही दिया है। आज हमें काशी के स्वर्गीय डोम राजा जगदीश चौधरी की कमी महसूस हो रही है। उनका स्नेह ऐसा रहता था कि मैं अभिभूत हो जाता था। घोर परिवारीवादी लोग हमारा मुकाबला नहीं कर सकते हैं। भाजपा संगठन शक्ति और कार्यकर्ताओं के बल पर चलने वाला दल है। जैसे आप लोग 2014, 2017 और 2019 में साथ दिया है वैसे ही 2022 में आप सबका सहयोग मिलेगा|

यह भी पढ़ें-

UP Election 2022: 5वां चरण, तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान

 

Exit mobile version