26 C
Mumbai
Sunday, December 28, 2025
होमन्यूज़ अपडेटकांग्रेस प्रत्याशी कोटा नीलिमा के दो वोटर आईडी, अमित मालवीय ने की...

कांग्रेस प्रत्याशी कोटा नीलिमा के दो वोटर आईडी, अमित मालवीय ने की जांच की मांग!

सोनिया गांधी ने 1980 में, इटली की नागरिक होने के बावजूद, भारत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया था।

Google News Follow

Related

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नी और तेलंगाना के खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कोटा नीलिमा विवादों में आ गई हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि नीलिमा के पास दो सक्रिय मतदाता पहचान पत्र (EPIC) हैं और इस मामले में चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मतदाता सूची के दस्तावेज साझा करते हुए दावा किया कि नीलिमा का नाम हैदराबाद और दिल्ली, दोनों जगहों की वोटर लिस्ट में दर्ज है।  नीलिमा ने 2023 में दाखिल हलफनामे में EPIC नंबर TDZ2666014 का उल्लेख किया था, जो खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र में दर्ज था और 2025 तक सक्रिय रहा। यह पहले ‘गफ्फर खान कॉलोनी रोड नं. 10’ पते पर दर्ज था, जो बाद में गौरी शंकर नगर वेलफेयर एसोसिएशन पते से जुड़ा दिखा।

पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, अमित मालवीय ने की जांच की मांग

इसके अलावा, मालवीय ने दावा किया कि नीलिमा के पास एक और वोटर आईडी है, जिसका EPIC नंबर SJE0755975 है। यह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के काका नगर इलाके से जुड़ा है और इसमें नाम के. नीलिमा तथा पति का नाम पवन खेड़ा दर्ज है। मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के पास कई वोटर आईडी होना कोई संयोग नहीं है, बल्कि यह सुनियोजित वोट चोरी का हिस्सा है। मालवीय ने तंज कसते हुए कहा की लोग आम नागरिकों पर लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रयोग के नाम पर सवाल उठाते हैं, वही खुद धांधली में लिप्त पाए जा रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा, “राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बिना किसी उचित जांच-पड़ताल के ईमानदार मतदाताओं को निशाना बनाया और उन्हें बदनाम किया, यहां तक कि बिना सहमति के उनकी पहचान उजागर करके उन्हें खतरे में डाल दिया। लेकिन जब उनके ही करीबी सहयोगी और परिवारजन दोहरी वोटर आईडी रखते हैं तो वे चुप्पी साधे रहते हैं।”

मालवीय ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह मामला केवल पवन खेड़ा और उनके परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक फैला हुआ है। उन्होंने फिर एक बार दावा किया कि सोनिया गांधी ने 1980 में, इटली की नागरिक होने के बावजूद, भारत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया था।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस और उसका गठबंधन अवैध प्रवासियों और गैर-भारतीयों का बचाव करने में सक्रिय रहता है, जबकि अपने ही नागरिकों को कटघरे में खड़ा करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी इस मामले पर चुप नहीं रह सकते और चुनाव आयोग को कांग्रेस नेताओं की कथित गड़बड़ियों की गंभीर जांच करनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें:

“टैरिफ से सात युद्ध खत्म किए”, डोनाल्ड ट्रंप टेर्रिफ नीति का किया बचाव!

पुतिन ने शहबाज शरीफ को दिया न्योता, शरीफ़ की ख़ुशी का ठिकाना नहीं।

नवंबर तक भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद: पीयूष गोयल

वैश्विक चिप निर्माण की दौड़ में भारत को कहां तक ले जाएगी स्वदेशी ‘विक्रम 3201’ चिप?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,561फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें