बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और देशभर में इस चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इस बीच अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (KRK) ने अपने विवादित बयानों से सियासी माहौल में हलचल मचा दी है।
KRK ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए दावा किया कि “बिहार चुनाव महज एक ड्रामा है, क्योंकि भाजपा बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों में जीतने वाली है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अगले 50 सालों तक भाजपा की सरकार नहीं बदलेगी। देश पूरी तरह से आरएसएस और ECISVEEP के नियंत्रण में है।”
उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा कि जब विपक्षी दलों को पहले से पता है कि भाजपा जीतेगी, तो वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? उनके अनुसार, “कांग्रेस और राजद जैसे दल सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं, क्योंकि अगर 5% वोट भी भाजपा को मिल जाए तो वही जीत जाएगी।”
KRK के इन ट्वीट्स पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने उन्हें “भाजपा-विरोधी मानसिकता” का शिकार बताया। एक यूजर ने लिखा, “आपकी बातें सुनकर लगता है कि भाजपा की लगातार सफलता से आप परेशान हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “अगर बदलाव चाहिए, तो जनता को सड़क पर उतरना होगा, क्योंकि मोदी इतनी आसानी से सत्ता नहीं छोड़ेंगे।”
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को होगा। मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी। इन चुनावों के नतीजे तय करेंगे कि राज्य की बागडोर एक बार फिर एनडीए के हाथ में जाती है या महागठबंधन वापसी करता है।
यह भी पढ़ें-
भारत के शौर्य और संस्कृति का प्रतीक होगा शिवाजी संग्रहालय: योगी!



