तेलंगाना की राजनीति में शुक्रवार को भारी हलचल मच गई जब भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (KTR) ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर अपने ही मंत्रियों की जासूसी कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया। खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए KTR ने रेवंत रेड्डी को सीधी चुनौती दी — “अगर तुममें हिम्मत है, तो झूठ पकड़ने वाली मशीन (Lie Detector Test) से साबित करो कि तुम सच बोल रहे हो।”
KTR ने कहा, “मैं रेवंत रेड्डी से सीधे पूछता हूं – क्या तुम सच में अपने डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्का, राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी की फोन टैपिंग नहीं करवा रहे? क्या तुम्हें डर है कि वे तुम्हारी कुर्सी छीन लेंगे?” उन्होंने रेवंत रेड्डी को ललकारते हुए कहा, “अगर तुममें जरा भी सच्चाई है तो अपने पोते की कसम खाकर कहो कि तुमने फोन टैप नहीं कराए। अगर दम है तो पोलिग्राफ टेस्ट दो।”
यह आरोप ऐसे समय आए हैं जब कांग्रेस सरकार पहले से ही फोन टैपिंग और हैदराबाद ड्रग सिंडिकेट मामलों को लेकर घिरी हुई है। इन मामलों की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं और जांच की धीमी गति पर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस की तरफ से जवाबी हमला करते हुए MLC बलमूरी वेंकट ने कहा, “फोन टैपिंग का असली पर्याय तो BRS की सरकार थी। KTR और केसीआर की सरकार ने पत्रकारों, जजों और सेलेब्रिटीज तक के फोन टैप कराए। KTR खुद झूठ पकड़ने वाली मशीन से टेस्ट देकर साबित करें कि उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
वेंकट ने KTR पर ड्रग सिंडिकेट से संबंध होने का भी आरोप लगाया और कहा, “हमारी सरकार आने के बाद पर्यटन आयोजनों से जुड़े एक शख्स को रेव पार्टी में गिरफ्तार किया गया, जो KTR का करीबी माना जाता था। KTR से पहले भी ड्रग टेस्ट की मांग हुई, लेकिन वो अब तक चुप हैं। वो अपना सैंपल देने से क्यों डर रहे हैं?”
वहीं तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष रामचंदर राव ने कांग्रेस और BRS की इस लड़ाई को नाटक बताया। उन्होंने कहा,
“यह सब दिखावटी मुक्केबाज़ी है। दोनों दल एक-दूसरे को ढाल बनाकर असल दोषियों को बचा रहे हैं। जांच कहीं नहीं जा रही, इसलिए हम CBI जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस साफ तौर पर कुछ लोगों को बचा रही है।”
KTR और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग के साथ ही अब ड्रग और जासूसी जैसे गंभीर मुद्दों पर खुली चुनौती और पलटवार ने तेलंगाना की राजनीति को बेहद तीखा और अस्थिर बना दिया है। एक ओर BRS मुख्यमंत्री पर सवाल उठा रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस पूर्व सरकार की कार्यशैली को घसीट रही है। बीजेपी इसे राजनीतिक स्वार्थों की मिलीभगत बता रही है। आने वाले दिनों में इन आरोपों की जांच किस दिशा में जाती है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।+
यह भी पढ़ें:
भारत-पाक संघर्ष में 5 लड़ाकू विमान गिराए गए;अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा!
छत्तीसगढ़: पीएम मोदी आज करेंगे भाजपा के 22 वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात !
AAP ने छोड़ी INDI अलायंस, कांग्रेस पर लगाया विपक्ष को असंगठित रखने का आरोप!
मंगल पांडे की जयंती प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि!



