कांग्रेस नेताओं द्वारा ललित मोदी को भगोड़ा कहे जाने पर पलटवार किया है। ललित मोदी ने चुनौती देते हुए कहा है कि कई कांग्रेसी नेताओं की संपत्ति विदेश में है। ललित मोदी यहीं नहीं रुका उन्होंने कहे सबूत भी भेज दूं। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट जाएंगे। गौरतलब है धन शोधन के मामले में ललित मोदी को भगोड़ा घोषित किया गया है। मगर ललित मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे दोषी करार नहीं दिए गए हैं। देश के सामान्य नागरिक हैं।
बात दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि सभी मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते है। जिसके बाद इस मामले में उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद से उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिससे कांग्रेस आक्रामक है ज़ोर लगातार धरना प्रदर्शं कर रही है। वहीं, इस मामले में ललित मोदी ने उन्हें भगोड़ा बोले जाने सवाल उठाते हुए पूछा है कि वह कैसे और क्यों भगोड़े हैं ? राहुल गांधी पर को पप्पू बताते हुए पूछा गया है कि उन्हें कब दोषी करार दिया गया है। ललित मोदी राहुल के साथ ही विपक्ष के नेताओं पर भी जबरदस्त तरीके से हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि विपक्ष के कोई मुद्दा ही नहीं है। इन लोगों के पास या तो सही जानकारी नहीं या वे बदले की भावना से आरोप लगा रहे हैं।
ललित मोदी ने कांग्रेसी नेताओं को चुनौती देते हुए दावा किया है कि विदेशों में इनकी संपत्ति है। कहे लोग तो सबूत और पता भी भेज दूं। ललित मोदी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट में भी जाने की बात कही है। उन्होंने राहुल गांधी ठोस सबूत के साथ आने को कहा है। साथ उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी मुर्ख बनते देखना चाहते हैं। ललित मोदी ने कांग्रेस के नेताओं जिनमें आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा और सतीश चरण की विदेश में संपत्ति होने का दावा किया। उन्होंने पूछा कि आप सब की विदेश में संपत्ति कैसे है। ललित ने नारायण दत्त तिवारी का भी नाम लिया है। ललित मोदी ने लिखा कि कमलनाथ से पूछ लीजिये मै तो सबूत के लिए पता और फोटो भी भेज सकता हूं। जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें। इसके आलावा ललित मोदी स्वदेश वापसी की भी बात कही है।
ये भी पढ़ें
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने दिया चार शावकों को जन्म, मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
”गिरीश भाई हमारे लिए भी खाना बनाते थे”, देवेंद्र फडणवीस ने की यादें ताजा !