एक दिन पहले जहां सीबीआई ने राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी और पूछताछ की थी। वहीं मंगलवार को सीबीआई ने लालू यादव से पूछताछ कर रही है। रेलवे में भर्ती के दौरान नौकरी के बदले जमीन लेने में यह कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने पौने दो घंटों तक पूछताछ की और सवालों के बौझार किये। बताया जा रहा है कि लालू यादव की तबीयत खराब होने की वजह से कई अड़चने आ रही हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। हाल ही में सिंगापुर से गुर्दा बदलाव के बाद भारत लौटे हैं। इससे पहले सोमवार को लालू यादव के पटना आवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ की गई। इस मामले में मीसा का भी नाम शामिल है। वहीं सोमवार को एक दर्जन अफसरों ने पटना में राबड़ी देवी से पूताछ की थी। इस मामले में आरजेडी इसे बदले की करवाई बता रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीबीआई को यहीं पर अपना दफ्तर खोलना चाहिये। वहीं कांग्रेस भी इस मामले में केंद्र की सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र विपक्ष को डराने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि दो दिन पहले ही आठ विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें
रामगोपाल यादव ने अफसरों को धमकाया? अतीक के बेटे को मार देगी योगी सरकार
PM मोदी की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ