लैंड फॉर जॉब मामला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, मिली जमानत     

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमानत दी है।

लैंड फॉर जॉब मामला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, मिली जमानत     

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव की फैमिली को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमानत दी है। तीनों को 50 हजार के निजी मिचलके पर जमानत दी गई। अब इस मामले में सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान लालू परिवार का सदस्य उपस्थित था। इन तीनों सदस्यों के अलावा 17 आरोपी भी सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुए थे। सीबीआई की ओर से जो चार्जशीट दायर की गई है। उसमें बिहार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल है। हालांकि इससे पहले जो चार्जशीट दायर की गई थी।उसमें लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती समेत अन्य के नाम थे। जो फिलहाल जमानत पर हैं।

गौरतलब है कि, जमीन के बदले नौकरी देने का यह मामला मनमोहन सिंह के कार्यकाल का है। उस समय यूपीए-दो में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि जमीन के बदले लोगों को अवैध तरीके से नौकरी दिलाई थी।  इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जबकि ईडी इस  मामले में धन शोधन के एंगल से जांच कर रही है। बताते चले कि इस मामले में लालू प्रसाद के करीबियों पर छापेमारी भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें  

सिक्किम में बादल फटने से आई तबाही, सेना के 23 जवान लापता,रेस्क्यू जारी   

भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स के एक संस्करण में जीते सबसे ज्यादा मेडल    

राजस्थान हाई कोर्ट से CM अशोक गहलोत ने मांगी माफ़ी, जाने क्या है मामला?      

Exit mobile version