Lquor policy scam: सिसोदिया के बाद अब कौन सीबीआई की रडार पर?

शराब घोटाले में कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, सिसोदिया के पास 18 विभाग थे जिसको वे संभाल रहे थे। अब केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

 Lquor policy scam: सिसोदिया के बाद अब कौन सीबीआई की रडार पर?
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को सुबह 11 बजे के आसपास सीबीआई ऑफिस मनीष सिसोदिया पहुंचे थे। इस दौरान आप के कई नेता धरने पर बैठे थे। इतना ही नहीं कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के गिरफ्तार होने की आशंका जताई थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि सिसोदिया शराब घोटाले में पहले व्यक्ति नहीं जो जेल गए हैं। बल्कि इससे पहले लगभग 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सबसे बड़ी बात यह है कि सिसोदिया केजरीवाल के दाहिना हाथ। इसके अलावा उनके पास 33 में 18 विभाग थे,जिसे वे संभाल रहे थे। जिनमें शिक्षा ,स्वास्थ्य ,बिजली और पानी आदि थे। कहा जा रहा है सिसोदिया के बाद अब किसकी बारी है।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को धारा 120 बी और धारा 477 ए के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। जिसमें धारा 120 बी में आपराधिक साजिश करने जबकि धारा 477-ए के तहत धोखाधड़ी देने से गंभीर अपराध है। वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 भी के मामले में सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिसोदिया ने सीबीआई ऑफिस जाने पहले  गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। उन्होंने बच्चों से कहा था कि मेरे जेल जाने के बाद  पढ़ाई पर ध्यान देना।
उन्होंने आशंका जताई थी  उन्हें आठ से नौ माह तक जेल रहना पद सकता है। बता दें सिसोदिया पर आरोप है कि दिल्ली में नई शराब नीति लाकर शराब कारोबारियों को फ़ायदा पहुंचाया गया है। जिसके एवज में आप पार्टी को रिश्वत दी गई। बताया जा रहा है कि सिसोदिया के अलावा भी  कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर हैं और आने वाले समय में उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल के पीए  बिभव से भी पूछताछ की गई थी। जिनसे यह जाने की कोशिश की गई कि केजरीवाल किन किन आरोपियों से बात करते हैं।
बिभव के आलावा आप नेता जैस्मिन शाह को भी गिरफ्तार किया गया। जिनसे विवादित शराब नीति पर सवाल किये गए थे। इसके अलावा ईडी ने अपनी चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल किया है। जिसमें  ईडी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने समीर महेन्द्रूस काल कर कहा था कि  विजय नायर उनके विशवास पात्र है उन पर आप भरोसा कर सकते हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह आरोप लगाया था कि मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों 160 से ज्यादा मोबाइल को तोड़ दिए। इसकी वजह सबूत मिटाना बताया गया है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिसोदिया सीबीआई के सवालों का सही जवाब नहीं दे रहे थे। कई सवालों के जवाब या तो वे गोलमोल दे रहे थे या नहीं दिया। कई सवालों से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए थे जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी की गई। भ्रष्टाचार निरोधक की टीम ने शराब नीति के बारे में सवाल किये तथा दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों से संबंध के बारे में पूछताछ की गई जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें 

अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज

क्या है आबकारी नीति, जिस वजह से गिरफ्तार हुए डिप्टी सीएम सिसोदिया?

Exit mobile version