24 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमदेश दुनियाLok Sabha Election 2024: PM मोदी के उड़ीसा दौरे पर उमड़ा जन...

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के उड़ीसा दौरे पर उमड़ा जन सैलाब!

Google News Follow

Related

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार प्रचार करने में जुटे हुए हैं|मोदी भी आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बड़ी रैलियां कर रहे है|पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां से वे ओडिशा के बरहमपुर और नवरंगपुर में आयोजित चुनावी सभा को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई|इस दौरान उनकी रैलियों व सभाओं में जनसैलाब उमड़ता दिखाई दिया|

बता दे कि देश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार रविवार की शाम थम गया। आगामी चरणों के चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। बता दें, सात मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बेहरामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला|उन्होंने कहा कि ओडिशा में बीजेडी अस्त हो रहा है, कांग्रेस पस्त है और भाजपा उम्मीदों का नया सूरज बनकर उभरी है| उन्होंने कहा कि बीजेडी के जाने का समय आ गया है|इस दौरान उन्होंने कहा कि ओडिशा में इस बार दो चुनाव साथ हो रहे हैं| एक चुनाव देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा चुनाव ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है|

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी आज 2 राज्यो में 3 जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित करने वाले है| वहीं प्रधानमंत्री के ट्रांसिट विजिट को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया इस दौरान पूरे एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील किया गया है| इसके अलावा एयरपोर्ट की तरफ की सभी मार्ग को भी डायवर्ट कर दिया गया है|

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में मोदी की सभाएं; फडणवीस ने बताया कितनी सीटें जीतेंगे?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,291फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें