LS 2024: हिमाचल के मंडी में विपक्षियों पर गरजे PM मोदी, सुर्वण, पिछड़ों में गरीब नहीं होते है?

LS 2024: हिमाचल के मंडी में विपक्षियों पर गरजे PM मोदी, सुर्वण, पिछड़ों में गरीब नहीं होते है?

LS 2024: PM Modi roared at the opposition in Himachal's Mandi, Survan, are there no poor among the backward people?

लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण समाप्त होने के बाद अब 6ठें चरण का चुनाव 25 मई को होने जा रहा है| इसको लेकर सभी पार्टियों का प्रसार-प्रचार बंद हो गया है| इससे पहले पीएम हिमचाल प्रदेश की राजधानी शिमला के दौरे पर थे| इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है|उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ब्राह्मण, बनियों में भी गरीब नहीं होते, क्या उनके बच्चों को भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए? हमारी सरकार ने गरीब सवर्ण परिवार के बच्चों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया| प्रधानमंत्री ने इसी के साथ ओबीसी कोटे से मुस्लिमों को आरक्षण देने पर भी कांग्रेस पर हमला बोला|

शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ऐसा करके भी दिखाया है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन वाले इसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं| हालांकि उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि हमारी सरकार में ऐसा कभी नहीं हो सकता| वही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों का हक नहीं छिनने देंगे|

पीएम मोदी ने ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है| पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किये जाने का मुद्दा उठाया और ममता बनर्जी पर सीधा हमला किया| प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले ही वहां कोलकाता हाईकोर्ट ने 77 मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया| 

मोदी ने कहा कि ऐसा करके इंडिया गठबंधन वाले ओबीसी के हक पर डाका डालना चाहते हैं और संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं|पीएम मोदी ने कहा कि संविधान और अदालतें इनके लिए कोई मायने नहीं रखतीं| इनके लिए केवल वोट बैंक मायने रखता है|प्रधानमंत्री ने कहा इस दौरान वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा भी उठाया| पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन लागू करने में पूर्व सैनिकों के साथ बड़ा धोखा किया है| वास्तविक वन रैंक वन पेंशन हमारी सरकार में लागू किया गया|

हिमाचल दौरे पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर प्रदेश के नागरिकों से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में एक लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था,पीएम ने इसी के साथ कांग्रेस पर तंज कसा कि यहां तो नौकरी की परीक्षा वाले आयोग पर ही ताला लगा दिया गया|

यह भी पढ़ें-

LS 2024: गणितीय समीकरण बिगाड़ सकती बसपा !,भाजपा लगाएगी हैट्रिक?

Exit mobile version