मध्यप्रदेश: 56 मदरसों की मान्यता रद्द !

जिला शिक्षा अधिकारियों को जांच के आदेश देते हुए बोर्ड ने कहा है की राज्य सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने वालों की डीटेल रिपोर्ट बनाकर, मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव मदरसा बोर्ड को भेजा जाए

मध्यप्रदेश: 56 मदरसों की मान्यता रद्द !

Madhya Pradesh: Recognition of 56 madrassas cancelled!

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इन 56 में से 54 मदरसे राज्य सरकार से अनुदानित थे, जो की अव्यवस्था और के साथ असंचालित भी थे। मदरसों के असंचालित होंने पर मदरसा बोर्ड ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इनकी मान्यता रद्द कर इन्हे बंद करवाने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें, मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने राज्य में सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को अपने जिलों में संचालित सभी मदरसों कि जांच और ऑडिट के आदेश दिए है। साथ ही राज्य सरकार के आदेशों का पालन न करने वाले सभी मदरसों से सरकारी सहायता बंद कर उनकी मान्यता रद्द करने के निर्देश भी दिए है।

अब इन्ही आदेशों का पालन करते हुए श्योपुर जिले में 56 मदरसों की मान्यता रद्द की गई है। जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया है की इन मदरसों का सुचारु रूप से संचलन नहीं हो रहा था। मान्यता रद्द किये गए 56 मदरसों में से 54 को सरकारी अनुदान मिल रहा था। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को जांच के आदेश देते हुए बोर्ड ने कहा है की राज्य सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने वालों की डीटेल रिपोर्ट बनाकर, मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव मदरसा बोर्ड को भेजा जाए।

यह भी पढ़ें:

टी20 सीरीज: सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द सीरीज; सुपर ओवर में भारत की श्रीलंका पर जीत!

Exit mobile version