Maha Vikas Aghadi: लोकसभा सीटों पर ​कब लगेगी मुहर?

महाराष्ट्र की राजनीति में उठा-पटक के बाद सभी पार्टियां आगामी लोकसभा और विधानसभा के होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाती दिखाई दे रही है, वही पिछले कुछ दिनों से महा विकास अघाड़ी की सीटों के बंटवारे से जुड़ी बैठक बंद हैं|

Maha Vikas Aghadi: लोकसभा सीटों पर ​कब लगेगी मुहर?

Maha Vikas Aghadi: When will the Lok Sabha seats be sealed?

महाराष्ट्र की राजनीति में उठा-पटक के बाद सभी पार्टियां आगामी लोकसभा और विधानसभा के होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाती दिखाई दे रही है, वही पिछले कुछ दिनों से महा विकास अघाड़ी की सीटों के बंटवारे से जुड़ी बैठक बंद हैं, ऐसे में महाविकास अघाड़ी की सीटों का बंटवारा कब होगा? ऐसी चर्चा भी खूब हो रही थी, लेकिन अब सूत्रों ने जानकारी दी है कि जल्द ही महाविकास अघाड़ी की सीटों पर मुहर लग जाएगी|सूत्रों ने जानकारी दी है कि 27 तारीख को होने वाली महाविकास अघाड़ी की बैठक में सीट आवंटन पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है| .

​​सिल्वर ओक आवास पर चार घंटे चली मैराथन बैठक: आज एनसीपी अध्यक्ष शरद चंद्र पवार गुट के अध्यक्ष शरद पवार और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने सिल्वर ओक आवास पर चार घंटे की मैराथन बैठक की​|​इस बैठक में पार्टी सिंबल और नाम पर चर्चा हुई​|​शरद पवार को जयंत पाटिल से पार्टी ​के​ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़​ने​ वाले उम्मीदवारों की जानकारी भी दी गयी|​

गौरतलब है कि एनसीपी और शिवसेना में बगावत के बाद कांग्रेस पार्टी में भी बड़े नेताओं​ से पार्टी को छोड़कर चले गए है|इस स्थिति में कांग्रेस की भी स्थिति आगामी चुनावों को लेकर अच्छी नहीं दिखाई दे रही है|राज्य की महाविकास आघाडी में अभी भी सीटों के बटवारे को लेकर एक राय नहीं बन पायी है और अटकलों का दौर जारी है|

​​इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा लोकसभा क्षेत्रों में जोरदार कार्यक्रम किये जा रहे हैं​|​शरद पवार ने इन उम्मीदवारों के चुने जाने की संभावना की जानकारी ली​|​इस बीच, जयंत पाटिल का लोकसभा क्षेत्रों में पहला दौ​रे​ के बाद दूसरा दौरा जल्द ही होने वाला है​|​

यह भी पढ़ें-

मराठा आंदोलन में फूट​: अजय महाराज, अब संगीता वानखेड़े ने ​जरांगे​ पर ​किया हमला​!

Exit mobile version