29 C
Mumbai
Monday, March 17, 2025
होमन्यूज़ अपडेटMaharashtra: धर्म के साथ..., मुस्लिमों की शिक्षा वाले बयान पर गडकरी को...

Maharashtra: धर्म के साथ…, मुस्लिमों की शिक्षा वाले बयान पर गडकरी को मिला कदम का साथ!

भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान को हमें समग्र दृष्टिकोण के साथ देखना होगा|

Google News Follow

Related

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत है|​ बता दें कि अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिम समाज में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हम मस्जिद में एक बार नहीं सौ बार नमाज पढ़ें, पर विज्ञान और तंत्रज्ञान को आत्मसात नहीं करेंगे तो हमारा भविष्य क्या होगा|​ 
यह बात उन्होंने एक दीक्षांत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही थी, उन्होंने कहा कि जब वह महाराष्ट्र में विधायक थे तो उन्हें भी एक इंजीनियरिंग कॉलेज मिला| इस इंजीनियरिंग कॉलेज को उन्होंने नागपुर के अंजुमन इस्लाम को दे दिया|
नितिन गडकरी के बयान पर अब भाजपा नेता राम कदम की प्रतिक्रिया आई है| उन्होंने कहा कि धर्म का पालन जरूर होना चाहिए, लेकिन उसके साथ ही विज्ञान भी जरूरी है|भाजपा नेता राम कदम ने कहा, “केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान को हमें समग्र दृष्टिकोण के साथ देखना होगा|
हर व्यक्ति विशेष को अपने धर्म का पालन जरूर करना चाहिए, लेकिन अगर कोई व्यक्ति विज्ञान को अनदेखा करता है तो जीवन में आगे बढ़ते समय उसे कई अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है|धर्म का पालन जरूर होना चाहिए, लेकिन उसके साथ ही विज्ञान भी जरूरी है|

उन्होंने औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की चेतावनी पर कहा, “जिस प्रकार से आक्रांता औरंगजेब की जय-जयकार महाराष्ट्र के कुछ लोग कर रहे हैं, इसकी शुरुआत उद्धव ठाकरे के शासनकाल के दौरान हुई|

जिस औरंगजेब ने अपनों को तड़पाया इतना ही नहीं, छत्रपति संभाजी महाराज के साथ बर्बरता की और जजिया कर जबरन वसूल किया|इन सभी बातों को देखने के बाद अगर उस व्यक्ति का सम्मान मां भारती के देश में हो तो ये ठीक नहीं है|इसलिए इस प्रकार (औरंगजेब की कब्र हटाने) की मांग उठ रही है|
हम इस बात को भी नहीं भूल सकते कि कांग्रेस के कार्यकाल में एएसआई के तहत औरंगजेब की कब्र को संरक्षण दिया गया|ये कब्र कानून के दायरे में आती है, इसलिए कानून का सम्मान करते हुए कुछ चीजों को करना पड़ता है|
राम कदम ने संजय राउत के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले दावे पर कहा, “ये सब ख्याली पुलाव हैं, इन बातों में कोई दम नहीं है|​  उन्होंने आतंकवादी अबु कताल की मौत पर कहा, “अबु कताल जैसे आतंकियों ने जितने भी घिनौने कर्म किए हैं, वह अपने कर्मों से मरेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो पीएम मोदी के नेतृत्व में इनको भारत लाकर भून दिया जाएगा|
 
यह भी पढ़ें-

पंजाब​: जालंधर में हिंदूवादी यूट्यूबर ​के घर पर ग्रेनेड से हमला​! क्षेत्र में दहशत का माहौल!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,134फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
235,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें