राउत के नहले पर सीएम शिंदे का दहला, सुपारी मामले में दिए जांच के आदेश

सांसद संजय राउत का आरोप सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने जान से मारने की सुपारी दी है।

राउत के नहले पर सीएम शिंदे का दहला, सुपारी मामले में दिए जांच के आदेश

"Shinde faction will soon explode", Thackeray faction's MP Sanjay Raut's big statement!

महाराष्ट्र में मची सियासती घमासान के बीच चुनाव आयोग ने १७ फरवरी, शुक्रवार को शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चिन्ह तीर-कमान सौंप दिया। आयोग ने पाया कि उद्धव गुट की शिवसेना का मौजूदा संविधान अलोकतांत्रिक है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यंत्री एकनाथ शिंदे को आज शिवसेना के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग के आदेश को रद्द करने की गुजारिश की है। जिस पर आज सुनवाई होनी है।

इसी बीच ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कल यह आरोप लगाया था कि सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे ने उन्हें मारने के लिए ठाणे के गुंडे राजा ठाकुर को सुपारी दी है। राउत के इस बयान के बाद से ही खलबली मच गई। हालांकि राजा ठाकुर ने खुद संजय राउत के इस आरोप को ठुकरा दिया। और संजय राउत पर मानहानि का दावा ठोंकने पर विचार करने की बात कही। राजा ठाकुर की पत्नी पूजा ठाकुर ने आज 22 फरवरी, बुधवार को संजय राउत के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है।

दरअसल, संजय राउत ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि श्रीकांत शिंदे ने इस काम के लिए ठाणे के गुंडे राजा ठाकुर को सुपारी दी है। सांसद राउत ने लिखा, “राज्य में सत्ता बदलने के बाद मेरी सुरक्षा भी वापस ले ली गई। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है। ऐसे राजनीतिक निर्णय होते रहते हैं। हालांकि, महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये बात लाना जरूरी था। मुझे कोई सिक्योरिटी नहीं चाहिए। मैं अकेला शेर हूं।”

वहीं अब इस मामले पर सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए जांच की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘शिवसेना नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मामले की जांच की जाएगी। इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी। सीएम ने ये भी कहा, अगर कोई ऐसा स्टंट बाजी के लिए भी कर रहा है तो उसके खिलाफ भी करवाई की जाएगी। मामले की जांच के लिए आज एसीपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में 6 पुलिस वालों की टीम नासिक के उस होटल पहुंची है जहां संजय राउत ठहरे हुए हैं। वहाँ पुलिस पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है।

ये भी देखें 

“शिंदे गुट न कहकर अब हमें ”शिवसेना’ कहा जाए”

 

Exit mobile version