महाराष्ट्र सरकार में शिंदे गुट को मिल सकता 16 मंत्री पद, बीजेपी के 25

महाराष्ट्र सरकार में शिंदे गुट को मिल सकता 16 मंत्री पद, बीजेपी के 25
बीजेपी और शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी और शिंदे गुट में मंत्री पद को लेकर आम सहमति बन गई है। खबर में कहा जा रहा है कि दोनों दलों पद को लेकर अंतिम नतीजे पर पहुंच गई है। इस मंत्रिमंडल के विस्तार में 65 और 35 का फॉर्मूला लागू हो सकता है। इस तरीके से शिंदे गुट से 16 विधायक और जबकि बीजेपी से 25 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फार्मूले के हिसाब से बीजेपी के हिस्से 25 से 26 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है जबकि शिंदे गुट के शिवसेना से 16 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, नई सरकार में निर्दलीयों को भी शामिल किया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन के कारण यह कदम उठाया जा सकता है। बता दें कि महाराष्ट्र में 42  मंत्री बनाये जा सकते हैं। इसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद शामिल है। जबकि 40 पदों पर विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। यानी महाराष्ट्र में अभी 40 पद खाली हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़े पद बीजेपी के पास जा सकता है।
ये भी पढ़ें

लाउडस्पीकर पर अजान सुनकर आदित्य ठाकरे ने रोका भाषण, बढ़ेगा विवाद ?  

अब शिवसेना के विधान परिषद सदस्यों में सेंध लगाएगा शिंदे गुट

Exit mobile version