महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए दो बड़े ऐलान किया है। महाराष्ट्र बैठक में नमो शेतकारी महा सम्मान निधि योजना को मंजूरी दी गई है। अब इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार भी किसानों को एक साल में छह हजार रुपये देगी। इस तरह महाराष्ट्र के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल रकम 12 हजार रुपये हो जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार भी किसान सम्मान निधि के तहत एक साल में छह हजार रुपये देती है। इसके अलावा किसानों को 1 रुपये में फसल बीमा का लाभ देने का भी प्रस्ताव मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट में मंजूर किया गया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार नमो शेतकारी महा सम्मान निधि योजना के तहत अब राज्य के किसानों को छह हजार रुपये हर साल देगी। यह राशि उस रकम से अलग होगी जो केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के तहत देश भर के पात्र किसानों को हर साल छह हजार दे रही है। अब केंद्र और राज्य की सरकार से मिलने वाली राशि को मिला दिया जाए तो यह कुल राशि 12 हजार रुपये हो जायेगी। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार किसानों को तीन किस्तों में यह राशि मुहैया कराएगी। 2-2 हजार रुपये राज्य सरकार तीन बार में किसानों को देगी। इस योजना के लागू होने पर सरकार 6900 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के डेढ़ किसानों को इस योजना से फायदा मिलेगा।वहीं किसान केवल एक रुपये में अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट सत्र के दौरान इस योजना का ऐलान किया था। साथ ही सरकार ने दावा किया था कि इस योजना के जरिये किसानों का आर्थिक सुधार होगा। नमो शेतकरी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ जरुरी कागजात भी मुहैया करना होगा। इस योजना के तहत किसान का महाराष्ट्र का निवासी होना जरुरी है।
ये भी पढ़ें
हरिद्वार गंगा में अपना मेडल्स बहाएंगे पहलवान, प्रशासन नहीं रोकेगा
आदिपुरुष का नया गाना ‘राम सिया राम’, दर्शाती है जानकी राघव की भावुक प्रेम कहानी
हिंदी का पहला समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’, जानिए इसका इतिहास