महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है|ये मुलाकात वर्षा के आवास पर हुई है|इस मौके पर मनसे विधायक राजू पाटिल भी मौजूद थे|इस दौरे से राजनीतिक चर्चाएं छिड़ गई हैं|मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस बैठक के दौरान राज्य में टोल बूथों और दुकानों पर मराठी चिन्हों को लेकर चर्चा हुई|
12 अक्टूबर को राज ठाकरे ने राज्य में टोल बूथों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात की थी|राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि राज्य की जनता रोड टैक्स देती है तो फिर टोल का बोझ क्यों| इसके बाद राज ठाकरे की मंत्री दादा भूसे और अधिकारियों के साथ बैठक हुई| साथ ही कई टोल नाकों पर मनसे द्वारा लगाए गए कैमरों से भी निगरानी की जा रही है|