दो दिन पहले चर्चा थी कि अजित पवार भाजपा में शामिल होंगे| इस पर विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजित पवार ने कहा था कि वह कहीं नहीं जाएंगे और एनसीपी में बने रहेंगे| लेकिन अब इसके बाद भी तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं। साथ ही राज्य में संजय राउत और अजित दादा के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है| इसमें भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने बड़ा दावा किया है। इसलिए हड़कंप मच गया है।
पहले चालीस विधायकों को बाहर किया, अब अजित पवार को भी इसी सोच के साथ बाहर निकालेंगे. जैसा बताया जा रहा है संजय राउत वैसा ही कर रहे हैं। दूसरे दिन भी नहीं बोले.. मैं तो बड़े साहबों की ही सुनता हूं। पहले शरद पवार की सलाह से टूटी शिवसेना अब महाविकास अघाड़ी तोड़ेगी| यह सब सुनियोजित तरीके से हो रहा है। अनिल बोंडे ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है| भाजपा सांसद अनिल बोंडे के इस दावे से राजनीतिक हलकों में सनसनी मच गई है|
घाटकोपर में एनसीपी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया है| इस बैठक को एनसीपी प्रमुख शरद पवार संबोधित करेंगे| इस मौके पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, अनिल देशमुख और अदिति तटकरे मौजूद रहेंगे| लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट में अजित पवार का नाम नहीं है| इसलिए हैरानी जताई जा रही है।