महाराष्ट्र के हर जिले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना और भाजपा की तरफ से वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में राज्य में कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा है कि मैं कारतूस हूं, झुकेगा नहीं सीधा घुसेगा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि गत दिनों पहले पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं, गुंडा मंत्री कहना चाहिए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को डरपोक गृह मंत्री बताया था। उद्धव ठाकरे इस बयान को लेकर नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने इसका जवाब पुष्पा स्टाइल में दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Fadtus nahi Kartus..!#SavarkarGauravYatra pic.twitter.com/rpvLYSt2tW
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 4, 2023
देवेंद्र फडणवीस ने वीर सावरकर गौरव यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिल्म पुष्पा के डायलॉग के स्टाइल में कहा, उन्होंने मुझे डरपोक गृहमंत्री कहा है, मैं डरपोक नहीं कारतूस हूं। झुकेगा नहीं साला, घुसेगा। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की जनता भूली नहीं है| किस तरह इनके शासनकाल ने मंत्री से लेकर संत्री तक भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबे दिखाई दिए है, वही जिसके राज में पुलिस वसूली करती रही, वो हमें गृह विभाग कैसे चलाना, यह न सिखाएं। मैं इस्तीफा तो नहीं दूंगा, लेकिन जो कायदे में नहीं रहेंगे, उनको जेल भेजने के लिए गृहमंत्री बना रहूंगा। आपकी मेहरबानी से मैं गृहमंत्री नहीं हूं।
यह भी पढ़ें-
गुलाम नबी आजाद का खुलासा; कांग्रेस का यह नेता है “सबसे ख़राब अध्यक्ष”