शरद पवार द्वारा गत दिनों राकांपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद से सनसनी मच गई थी| शरद पवार द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को झटका लगा है| तब शरद पवार ने अगले अध्यक्ष के चयन के लिए एक समिति गठित की थी। इस कमेटी की बैठक 5 मई को हुई|
इस कमेटी की बैठक में शरद पवार के इस्तीफे को नेताओं ने एकमत से नामंजूर कर दिया है बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि शरद पवार अध्यक्ष होंगे| इसके बाद इस कमेटी के नेताओं ने ‘सिल्वर ओक’ में शरद पवार को अपने फैसले से अवगत करा दिया है| इसके बाद एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने जानकारी दी है कि शरद पवार सोच-विचार कर कोई फैसला लेंगे| वह मीडिया से बात कर रहे थे।
जयंत पाटिल ने कहा कि देश के तमाम नेताओं की जिद और राज्य के लाखों कार्यकर्ताओं का शरद पवार पर भरोसा है| इसलिए कार्यकर्ताओं की भूमिका है कि शरद पवार किसी भी हाल में अध्यक्ष बने रहें| समिति के संकल्प को शरद पवार के कानों पर डाल दिया गया है। शरद पवार ने कहा है कि मैं इस बारे में सोचूंगा|
न ठाकरे और न ही पवार: राउत को छुड़वाने के लिए इस नेता ने लगा दी थी जान की बाजी!