महाराष्ट्र​ “योगी” कोई नहीं, केवल सत्ता “भोगी” हैं?- राज ठाकरे

महाराष्ट्र सरकार को सद्बुद्धि मिले ऐसी जगदंबा माता से प्रार्थना करने की बात कही है|

महाराष्ट्र​ “योगी” कोई नहीं, केवल सत्ता “भोगी” हैं?- राज ठाकरे
उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से बड़ी संख्या लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई को लेकर देश भर पर चर्चा की जा रही है| इसको लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसकी चर्चा खूब की जा रही है|
राज ठाकरे अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों खासकर मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतरवाने को लेकर योगी सरकार को स्वागत और आभार प्रकट करते हुए कहा गया है कि महाराष्ट्र “योगी” कोई नहीं, सिर्फ सत्ता “भोगी” हैं| वही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को सद्बुद्धि मिले ऐसी जगदंबा माता से प्रार्थना करने की बात कही है|

​​मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया ट्विट-

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर लगभग 11 हजार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने की प्रक्रिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश देने के बाद किया गया है, जिसमें मंदिर और मस्जिद सहित अन्य उत्सव स्थल भी शामिल किये गए हैं| इसको लेकर प्रशासन की ओर से लगभग 37 हजार धर्म गुरुओं से चर्चा की गयी| वही धार्मिक स्थल परिसर में लाउडस्पीकर की आवाज एक मर्यादित किये जाने का सख्त निर्देश भी दिया गया है| योगी सरकार के इस निर्णय को लेकर चारों तरफ प्रशंसा भी की जा रही है|

लाउडस्पीकर मामले को लेकर राज ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी को हाथ लिया है। मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा पर हुई बैठक में राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया था| मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारने पर मनसे की ओर से लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा करने का इशारा भी दिया गया था| राज ठाकरे के इस धमकी के बाद से राज्य में राजनीति से लेकर अन्य धर्मावलंबियों में जोर-शोर से चर्चा की जा रही है|

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर नहीं उतारने पर लाउडस्पीकर लगे प्रत्येक मस्जिदों के सामने मनसे की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने की चेतावनी दी गयी थी| राज ठाकरे के इस चेतावनी के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल सा आ गया है|

महाराष्ट्र की सरकार ने इस दौरान कई बैठकों का आयोजन कर परिस्थिति से निपटने को लेकर गंभीरता से चर्चा की | मविआ सरकार अ​​भी तक यह तय नहीं किया है कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर का क्या किया जाए। राज ठाकरे अभी औरंगाबाद में बैठक कर रहे हैं और उसमें उनकी भूमिका को लेकर चर्चा चल रही है|

यह भी पढ़ें-

Yogi government:​ ​धार्मिक स्थलों से हटाए गये​​ ​11 हजार लाउडस्पीकर !​ 

Exit mobile version