वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर है। बुधवार को उन्होंने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से भी मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात का मतलब थर्ड फ्रंट बनाने की कवायद है। हालांकि,राजनीतिक जानकारों ने इसे मात्र कवायद की करार दिया है। जानकारों का कहना है कि आने वाले समय ऊंट की किस करवट बैठेगा यह कहना मुश्किल है।
मैं महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाक़ात करने के लिए आईं थीं। आज देश में जैसा फासीवाद चल रहा है, इसके ख़िलाफ़ देश में एक मज़बूत वैकल्पिक फोर्स बनाना चाहिए। इसलिए मैं शरद पवार के पास राजनीतिक चर्चा करने के लिए आईं हुईं हूं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी https://t.co/gef9gpEhiN pic.twitter.com/GZYIcwu8AB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2021
बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से भी मुलाकात करने वाली थी लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से यह मुलाकात नहीं हो पाई। इससे पहले, मंगलवार को ममता बनर्जी ने सिद्धिविनायक मंदिर गई। इसके बाद उन्होंने तुकाराम ओंबले की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।