ममता ने RSS की तारीफ़, ओवैसी और माकपा को लगी मिर्ची, कही ये बात

राजनीति हलकों में निकाले जा रहे हैं कई मायने

ममता ने RSS की तारीफ़, ओवैसी और माकपा को लगी मिर्ची, कही ये बात
आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम उम्मीदवार का सपना देख रही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान देकर राजनीति हलकों में हलचल मचा दी हैं। ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ़ की है। जिसके बाद से कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने आलोचना करना शुरू कर दिया। वहीं कांग्रेस ने उन्हें अवसरवादी बताया है। ओवैसी ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता आरएसएस के लिए दुर्गा की भूमिका निभा रही हैं।

हाल ही ममता बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में  कहा था कि आरएसएस पहले इतना बुरा नहीं था। मै नहीं मानती की वे बुरे हैं। आरएसएस में कई अच्छे लोग भी हैं वे बीजेपी का समर्थन नहीं करते हैं। ममता बनर्जी के बयान की आलोचना करने वालों में सीपीआई (एम) और एआईएमआईएम शामिल है। ममता के इस बयान राजनीतिक पंडितों को भी चौंका दिया है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने ममता बनर्जी के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने पहली बार नहीं आरएसएस की तारीफ नहीं की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ममता ने आरएसएस को देशभक्त बताया था, जिसके बदले में आरएसएस ने उन्हें दुर्गा कहा था। ऐसा ही कुछ एआईएमआईएम के मुखिया ओवैसी ने भी कहा कि एक समारोह में ममता बनर्जी ने आरएसएस की तारीफ किये जाने पर आरएसएस ने दुर्गा बताया था।
गौरतलब है कि 2003 में आरएसएस के पुस्तक के विमोचन में ममता बनर्जी आरएसएस की  तारीफ की थी। वहीं, माकपा ने भी ममता बनर्जी पर हमला बोला है। माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि आरएसएस ने ममता बनर्जी को दुर्गा कहा तो वे आरएसएस के लिए दुर्गा  की  भूमिका निभा रही हैं। राजनीति गलियारे में इसके कई मायने निकाले जाने लगे हैं।
ये भी पढ़ें 

 

 

अमित शाह का मुंबई दौरा, लालबाग के राजा का करेंगे दर्शन  

​हमें पता है मातोश्री में कितने डिब्बे जाते हैं​?​​ कदम का ​सनसनीखेज आरोप​ ​

Exit mobile version