26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमराजनीतिबंगाल में ममता,असम में भाजपा, केरल में विजयन का डंका, जानिए कांग्रेस...

बंगाल में ममता,असम में भाजपा, केरल में विजयन का डंका, जानिए कांग्रेस को क्यों लगा सदमा ? 

Google News Follow

Related

मुंबई। चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए चुनाव के बाद रविवार को वोटों की गिनती हुई। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लगभग परिणाम आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तीसरी बार फिर सत्ता की कमान संभालेंगी। वहीं असम में भी भाजपा ने वापसी की है। केरल में भी एलडीएफ ने अपना किला बचा लिया है। पुडुचेरी की बात करें तो यहां एनडीए की सरकार बननी तय है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया और आदर्शों की दुहाई दी।
वेस्ट बंगाल : ममता दीदी को तीसरी बार कमान  
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने जीत की हैट्रिक लगाकर बीजेपी के सपने को चकनाचूर कर दिया। बंगाल में टीएमसी ने 200 से ज्यादा सीटें जीती है। वहीं बीजेपी 81 सीटों पर कब्ज़ा कर विपक्ष की भूमिका रहेगी।
 सत्ता में वापसी के लिए ममता बनर्जी ने राज्य की जनता को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की है. सीएम ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि अभी वह विजय जुलूस न निकालें.
उलटफेर के बाद शुभेंदु से हारीं ममता
नंदीग्राम विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी 1957 वोटों से विजयी हुए हैं. उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरा दिया है. हालांकि पहले खबर आई थी ममता 1200 वोटों से जीत गई हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने कहा, ‘नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो, मैं नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया है क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है. सब ठीक है. नंदीग्राम वालों को जो भी फैसला देना है, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और बीजेपी चुनाव हार गई.’ इसके अलावा ममता ने कहा, ‘नंदीग्राम की मतगणना प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. कृपया अटकलें न लगाएं.’ देर रात  एक बार फिर यहां दोबारा गिनती शुरू हुई।
केरल में वामपंथ ने बचाया किला 
चार दशक पुरानी रवायत तोड़ते हुए एलडीएफ ने केरल में अपना किला बचा लिया है और वो लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रहे हैं. एलडीएफ 84 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं और इसी से उनकी फिर से सत्ता में वापसी की पुष्टि होती दिख रही है. वहीं यूडीएफ  44 सीटों पर आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी कोई खास छाप केरल में छोड़ने में कामयाब नहीं हुई है और एनडीए को सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त मिलते दिख रही है. केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की खबर सच नहीं है. सोमवार को जब मैं तिरुवनंतपुरम पहुंचूंगा तो इस्तीफा सौंपा जाएगा. बाकी का फैसला पार्टी और फ्रंट से चर्चा के बाद किया जाएगा.
मेट्रो मैन श्रीधरन हारे 
केरल की पलक्कड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार मेट्रो मैन ई. श्रीधरन की हार हैं। कांग्रेस के मौजूदा विधायक शापी परमबिल ने हराया है।
असम: भाजपा ने की वापसी  
शुरुआती रुझानों में असम में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वह 75 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है। एक सीट पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं। बता कि असम में एनआरसी यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस ”एनआरसी” सबसे बड़ा मुद्दा था.  इस मुद्दे पर असम में बड़े पैमाने पर हिंसक आंदोलन हो चुके हैं और कई लोग खुदकुशी भी कर चुके हैं।
 तमिलनाडु : एमके स्टालिन का चला जादू 
 दस साल से सत्ता से बाहर चल रही डीएमके और उसके नेता एमके स्टालिन के लिए अच्छी खबर है। रुझानों में डीएमके 135 सीटों पर आगे चल रही है वहीं एआईडीएमके 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि 1989 से 2011 तक हर पांच साल में राज्य की जनता सत्ता बदल देती है। 2016 में जयललिता ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर इस मिथक को तोड़ा था ,
कांग्रेस ने स्वीकार की हार
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया है। राहुल गांधी ने  ट्वीट किया, ‘हम विनम्रता से जनता के आदेश को स्वीकार करते हैं। उन हजारों कार्यकर्ताओं और लाखों लोगों का आभार जिन्होंने जमीन पर हमारा साथ दिया। हम अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ते रहेंगे। जय हिंद।’

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें