26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियामणिपुर जैसी घटना बंगाल में भी! BJP एमपी ने पूछा- क्या हम...

मणिपुर जैसी घटना बंगाल में भी! BJP एमपी ने पूछा- क्या हम महिलायें नहीं हैं?     

बीजेपी नेता ने बंगाल में दो महिलाओं के साथ की गई हैवानियत पर जानकारी देते हुए रो पड़ी। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हम भी देश की बेटियां, मणिपुर की भी बेटी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में है।

Google News Follow

Related

बीजेपी नेता ने बंगाल में दो महिलाओं के साथ की गई हैवानियत पर जानकारी देते हुए रो पड़ी। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने मणिपुर की घटना के बाद उपजे विवाद पर बोल रही थी. उन्होंने कहा कि हम भी देश की बेटियां, मणिपुर की भी बेटी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में है। उन्होंने इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं पर  बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने बंगाल में हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा 8 जुलाई को हावड़ा में एक बीजेपी उम्मीदवार के साथ यौन उत्पीड़न हुआ लेकिन उस पर सब खामोश रहे।
हम भी देश की बेटी: उन्होंने आरोप लगाया कि वेस्ट बंगाल में एक बाद एक घटना हो रही हैं। बताइए हम कहां जाए, हम भी देश की बेटी है,मणिपुर की बेटियां देश की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी  कहती हैं कि ये छोटी घटना है. मुर्दिशाबाद हो, दक्षिण 24 परगना हो या कूचबिहार हो सभी जगह ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि  हम भी महिलाएं है।  हम भी अपनी बेटियों को बचाना चाहते हैं।
पीएम हमारी भी बात करें: पश्चिम बंगाल भी देश का हिस्सा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कल मणिपुर में हुई घटना की निंदा की। उन्होंने कहा था कि हर राज्य में महिला सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था पर काम होना चाहिए। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों के बारे में आप बात करें।

 ममता सरकार में अपराध बढ़ा: उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार में अपराध की घटना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि वामदलों  की सरकार से समय में यहां  हिंसा होती रही है। बंगाल में हिंसा कोई नई बात नहीं है।जिस तरह से पंचायत चुनाव के समय बैलेट को तोड़ने, उसे बैलेट पेपर को फाड़ने और आग लगाने की घटना हुई .उसको इंनकार नहीं किया जा सकता है। लॉकेट चटर्जी द्वारा ममता बनर्जी पर लगाए गए आरोप गंभीर है।

 डीजीपी मनोज मालवीय ने कहा: अब लॉकेट चटर्जी  के इस आरोप वेस्ट बंगाल के कोलकता डीजीपी मनोज मालवीय ने कहा है कि  “हमें 13  जुलाई को बीजेपी से एक ईमेल के जरिये शिकायत मिली थी। जिसमें कहा  गया था कि 8 जुलाई को सुबह 11 बजे पांचला थाने क्षेत्र की एक महिला को जबरन बूथ से निकाला गया था। और उसके साथ छेड़छाड़ की गई और उसका कपड़ा भी फाड़ा गया था।  जिस 14 जुलाई को केस दर्ज किया गया। लेकिन जांच में ऐसे कोई की तथ्य सामने नहीं आये। जिससे यह साबित हो सके कि बंगाल ऐसी कोई घटना हुई थी।
गौरतलब है कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ की गई अमानवीयकृत पर पूरे देश में उबाल है। दो महिलाओं को भीड़ ने बिना कपड़ों के सड़क पर घुमाया और उनके साथ सामूहिक रेप किया गया। इससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। ममता बनर्जी ने इस घटना की निंदा की थी और बीजेपी पर हमला बोला था।
ये भी पढ़ें   

महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार को याद कर रो पड़ीं बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी

पीएम मोदी से मिले श्रीलंकाई राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे, विभिन्न समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

जी20 के साइंस20 का कोयंबटूर में शिखर सम्मेलन, साइंस से जुड़ी विषयों पर होगी चर्चा

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें