मनमोहन 10 साल में 10 बार भी नहीं, मोदी 5 साल में 35 बार असम आए:नड्डा

मनमोहन 10 साल में 10 बार भी नहीं, मोदी 5 साल में 35 बार असम आए:नड्डा

गुवाहाटी: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को असम के बोको में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा, ‘जब आपने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री चुना था , वो 10 साल में यहां कुल 10 बार भी नहीं आए थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मात्र 5 साल के अंदर ही यहां 35 बार आए हैं और इस इलाके के विकास को गति दी है।’

जेपी नड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन और अवसरवादी राजनीति में घिर चुकी है। कांग्रेस का वैचारिक पृष्ठभूमि पर मानसिक दिवालियापन हो चुका है। केरल में कांग्रेस सीपीएम के खिलाफ, जबकि बंगाल और असम में गले मिलकर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस सम्प्रदायवादी पार्टी हो गई है। नड्डा ने कहा, ‘पिछले 50 साल में बोडो समस्या के चलते हजारों लोग हताहत हुए, पुलिस के हजारों लोग मारे गए। लेकिन मोदी की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति ने बोडो एकॉर्ड कराकर जहां असम की अस्मिता को सुरक्षित रखा, वहीं बोडो समस्या को हमेशा के लिए सुलझा दिया गया।’

Exit mobile version