27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमराजनीतिकाले कपड़े में पहुंचे विपक्ष "इंडिया" के सांसद, मणिपुर पर रार बरकरार   

काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष “इंडिया” के सांसद, मणिपुर पर रार बरकरार   

गुरुवार को विपक्ष काला कपड़ा पहनकर संसद में पहुंचे थे। विपक्ष काला कपड़ा पहनकर विरोध दर्ज करा रहा है। 

Google News Follow

Related

मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ विपक्ष मोर्चा खोले हुए हैं। बुधवार को जहां विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया, तो वहीं गुरुवार को विपक्ष काला कपड़ा पहनकर संसद में पहुंचे थे। विपक्ष काला कपड़ा पहनकर विरोध दर्ज करा रहा है। मालूम हो कि विपक्ष सदन में मणिपुर में दो महिलाओं के साथ की गई ज्यादती पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। लेकिन, सरकार का कहना है कि इस संबंध में अमित शाह इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। बावजूद सके विपक्ष पीएम के बयान को लेकरअड़ा हुआ है।

गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस दौरान इस बैठक में यह रणनीति बनी की आगे किस प्लान के साथ आगे बढ़ा जाए। इस बैठक में कुल 17 राजनीति दलों के सांसद शामिल हुए। काला कपडे पहनकर आने वाली ठाकरे गुट की शिवसेना की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हम काले कपडे सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए आये हैं। आज संसदीय लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। पीएम मोदी मणिपुर पर चुप्पी साध रखे हैं। जबकि स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर मणिपुर का ठीकरा फोड़ रही है।

बता दें कि विपक्ष बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंजूर कर लिया है। उन्होंने बताया है कि इस जल्द चर्चा होगी, इसके लिए तारीख और समय जल्द निर्धारित किया जाएगा।मणिपुर मामले पर पीएम मोदी बयान दे चुके हैं उन्होंने राज्य सरकार को इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा था।

ये भी पढ़ें   

              

 

आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला, जाने CM योगी ने क्या बताया? 

PM मोदी के सीकर दौरे से पहले PMO और गहलोत में ट्वीट वार, जाने वजह      

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,380फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें