24 C
Mumbai
Saturday, January 3, 2026
होमराजनीतिमायावती का अखिलेश पर तंज ‘मेरे ऊपर हुआ हमला भी याद रखना...

मायावती का अखिलेश पर तंज ‘मेरे ऊपर हुआ हमला भी याद रखना चाहिए’

सपा अब आगरा की घटना की आड़ में राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश न करे और दलित समाज को गुमराह करना बंद करे।

Google News Follow

Related

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने आगरा की इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा को सिर्फ अपने नेताओं पर हुए हमलों की याद रहती है, लेकिन 1995 में लखनऊ स्टेट गेस्ट हाउस में उन पर हुए जानलेवा हमले को भी अखिलेश यादव को याद करना चाहिए।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार पोस्ट कर सपा को घेरा। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया को अपने अतीत की ओर देखना चाहिए और यह याद रखना चाहिए कि उनकी पार्टी ने कभी किस तरह का व्यवहार किया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सपा अब आगरा की घटना की आड़ में राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश न करे और दलित समाज को गुमराह करना बंद करे।

आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार(26 मार्च) को हमला हुआ था। उन्होंने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहते हुए विवादित बयान दिया था, जिससे देशभर में रोष फैला है। साथ ही हिंदू समाज की ओर से उन्हें माफ़ी मांगने को कहा गए है। इसके बाद कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया। सपा ने इसे भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता करार दिया।

मायावती ने सपा पर आरोप लगाया कि वह अपने राजनीतिक लाभ के लिए दलित नेताओं को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब सपा इस तरह की राजनीति कर रही है। उन्होंने आगरा की घटना को दुखद बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सपा को अपने स्वार्थी एजेंडे के लिए दलितों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

भारत की आर्थिक प्रगति पर ममता बनर्जी की जताई असहमती, भाजपा ने की आलोचना !

स्वास्थ्य के लिए वरदान है त्रिफला, पाचन से लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता तक का बेहतर साधन

अलविदा की नमाज में काली पट्टी बांधने की अपील पर मौलाना शहाबुद्दीन ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर साधा निशाना!

उन्होंने यह भी कहा कि सपा के कुछ नेता अब यह तय करने लगे हैं कि किस समुदाय में सुगंध है और किसमें दुर्गंध, जो समाज में तनाव पैदा कर सकता है। उन्होंने इसे बेहद आपत्तिजनक करार दिया और कहा कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में मामला अब गरमा गया है। जहां सपा इसे दलित उत्पीड़न का मामला बता रही है, वहीं बसपा इसे राजनीतिक नाटक करार दे रही है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,528फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें