AAP मेधा पाटकर को गुजरात में बनाएगी सीएम उम्मीदवार?

गृहमंत्री अमित शाह का दावा सामाजिक कार्यकर्ता को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से लाने की कोशिश

AAP मेधा पाटकर को गुजरात में बनाएगी सीएम उम्मीदवार?

क्या आम आदमी पार्टी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी। इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से लाना चाहते हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई। अरविन्द केजरीवाल कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग मेधा  पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने युवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै यहां उपस्थित युवाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नर्मदा परियोजना के साथ गुजरात के विकास का विरोध करने वालों को यहां घुसने देंगे।

मालूम हो कि मेधा पाटकर ने नर्मदा परियोजना का विरोध किया था। बावजूद इसके राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को आगे बढ़ाया। आज गुजरात में जलसंकट की समस्या खत्म हो गई है। ऐसे में सवाल उठने लगे है कि राज्य के विकास के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का विरोध करने वाले क्या जनता के लिए काम करेंगी?

ये भी पढ़ें

गणपति की स्थापना पर मुस्लिम भाजपा नेता को मौलवियों ने दी धमकी

कांग्रेस ​के​​ पूर्व सांसद ने की गुलाम नबी आजाद की तीखी ​आलोचना

Exit mobile version