कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। संगमा के कैबिनेट में एक महिला भी शामिल है। एनपीपी की अगुवाई वाली सरकार को 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। हाल ही में चुनाव में संगमा की पार्टी ने 26 सीट जीती थी। बीजेपी ने क्षेत्रीय संगठन को समर्थन दिया है। बीजेपी के दो उम्मीदवार जीते हैं।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में आये चुनाव परिणाम में दो राज्यों में बीजेपी सरकार बना रही थी। लेकिन मेघालय में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर संगमा ने बीजेपी से सरकार बनाने में अमित शाह से मदद मांगी थी। यहां सभी पार्टियां अकेले चुनाव लड़ी थी। वहीं चुनाव परिणाम के दिन पहले ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने संगमा से मुलाक़ात की थी।
मेघालय डेमोक्रेटिव अलायंस -2 की सरकार में 12 विधायकों को मंत्री पद दिया गया है। इसमें संगमा के सबसे अधिक आठ विधायक सरकार में शामिल हैं। जबकि यूडीएफ के दो विधायक शामिल हैं। वहीं इस बार दो उपमुख़्यमंत्रियों को जगह दी गई है। प्रेस्टोन तिनसोंग पहले की भी सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। इस बार भी उपमुख्यमंत्री बनाये गए हैं। Sniawbhalang Dhar को भी उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इस बार महिला एम अमपरीन लिंगदोह को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें
Umesh pal murder: मुस्लिम हॉस्टल सील,यहीं बना था उमेश की हत्या का प्लान
सद्भावना की मिसाल: मुस्लिम जोड़े ने मंदिर में किया निकाह,क्या है वजह?