देश में मेघालय राज्य विधान सभा के चुनाव होने जा रहा है| विधानसभा चुनाव 27 फरवरी 2023 को होने वाला हैं| इस बीच उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामांकन के तहत घोषित की गयी अपनी-अपनी संपत्ति में राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार मेट बाह लिंगदोह की खूब चर्चा की जा रही है| एक सूचना के आधार पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे धनी विधानसभा प्रत्याशी मेघालय विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह की पूंजी विगत पांच वर्षों में 68 प्रतिशत बढ़कर 146.31 करोड़ रुपये बताई गयी है|
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और मेघालय इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के मुखिया लिंगदोह द्वारा वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में 87.26 करोड़ रुपये की पूंजी का अहवाल दिया था, जो इस बार घोषित संपत्ति में 146.31 करोड़ रुपये का इजाफा बताया गया है| लिंगदोह इस बार वो मैरंग सीट से अपना चुनाव लड़ रहे हैं| यही रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा, चुनाव में 61 प्रत्याशियों की पूंजी की जांच की गयी है| इसके अनुसार उन सभी उम्मीदवारों की पूंजी औसतन 77 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है|
मुख्यमंत्री संगमा की संपत्ति : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और मेघालय वॉच की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की पूंजी में भी 164 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है| बात दें की वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान उनके द्वारा 5.33 करोड़ रुपये की पूंजी बताई गयी थी, जो लगभग ढाई गुना से बढ़कर 14.06 करोड़ रुपये हो गई है|
दूसरी तरह संगमा शासन में शहरी मामलों के मंत्री रहे स्नियाभलंग धर की पूंजी में भी विगत पांच वर्षों में सबसे अधिक 607 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है| रिपोर्ट में मुताबिक एनपीपी प्रत्याशी के रूप में नर्तियांग सीट से दोबारा चुनाव मैदान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं| वर्ष 2018 में स्नियाभलंग धर द्वारा 6 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति घोषित की गयी थी, और अब उनकी संपत्ति में 45 करोड़ की वृद्धी हुई है| .
यह भी पढ़ें-